भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता के तौर पर एमएसके प्रसाद का कार्यकाल खत्म होने वाला है। यह फैसला बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली द्वारा 88वें वार्षिक साधारण सभा के दौरान लिया गया। सौरव ने रविवार को हुई बैठक में साफ कर दिया कि अब एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति का कार्यकाल नहीं बढ़ाया जायेगा। उन्होंने वार्षिक साधारण सभा खत्म होने के बाद कहा कि आप अपने कार्यकाल से आगे काम नहीं कर सकते।
बीसीसीआई के पुराने संविधान के अनुसार चयन समिति का कार्यकाल 4 साल से ज्यादा का नहीं हो सकता। इस हिसाब से चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद और गगन खोड़ा का कार्यकाल खत्म हो चुका है क्योंकि दोनों 2015 से चयनकर्ता के पद पर हैं। अपने 4 साल के कार्यकाल में प्रसाद को अपने फैंस और पूर्व क्रिकेटरों की ओर से उनकी चयन नीति को लेकर काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। उनके उन फैसलों में से एक था अंबति रायुडू की जगह विजय शंकर को 2019 वर्ल्डकप टीम के लिए चुनना।
कौरव ने कहा कि प्रसाद और खोड़ा का कार्यकाल खत्म हो चुका है। उन्होंने अच्छा काम किया है। आप इससे आगे नहीं जा सकते हैं। इसमें से कुछ का कार्यकाल एक साल बचा है। ऐसे में ये समिति के सदस्य बने रहेंगे। हम चयनकर्ताओं के लिए एक फिक्स कार्यकाल बनायेंगे। हर साल चयनकर्ताओं का चयन करना सही नहीं है।
खबर है कि बैठक में बीसीसीआई पैनल ने अपने पदाधिकारियों के कार्यकाल की सीमा में ढिलाई देने की स्वीकृति दे दी है। इस फैसले से गांगुली का अध्यक्ष के तौर पर कार्यकाल बढ़ाने का रास्ता साफ हो सकता है।
मौजूदा संविधान के अनुसार अगर किसी पदाधिकारी ने बीसीसीआई या राज्य संघ में मिलाकर 3 साल के 2 कार्यकाल पूरे कर लिये हैं तो उसे 3 साल का अनिवार्य ब्रेक लेना होगा। गांगुली ने 23 अक्टूबर को बीसीसीआई अध्यक्ष का पद संभाला था और उन्हें अगले साल पद छोड़ना होगा लेकिन छूट दिये जाने के बाद वे 2024 तक पद पर बने रह सकते हैं।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments