प्रो कबड्डी के गुरुवार को हुए मैच में हरियाणा स्टीलर्स ने यू मुंबा के खिलाफ काफी कड़ी लड़ाई लड़ी लेकिन बावजूद इसके उन्हें 39-33 से हार का सामना करना पड़ा। मैच के शुरुआती मिनटों में कुलदीप सिंह और सुनील सेठ ने कई टैकल प्वाइंट्स हासिल किये। विनय ने चौथे मिनट में एक जबरदस्त रेड कर हरियाणा को 4-3 से लीड करने में मदद की। इसके बाद 11वें मिनट में मुंबा ने कुछ महत्वपूर्ण रेड और टैकल प्वाइंट्स हासिल कर 9-6 से लीड की।
हरियाणा स्टीलर्स ने विनय और नवीन के सहारे वापसी की और मैच को 9-9 से बराबर किया। इसके बाद दोनों ही दलों ने आक्रामक खेल दिखाया। पहले हाफ के अंतिम मिनटों में मुंबा ने 15-14 की लीड ली लेकिन तभी सीटी बजने के ठीक पहले रवि कुमार ने एक बहुत ही बढ़िया टैकल लिया।
21वें मिनट में विकास कंडोला ने शानदार रेड के साथ हरियाणा को एक अच्छी शुरूआत दिलाई। कुलदीप ने ऑल-आउट की मदद से हरियाणा को 22वें मिनट में 4 प्वाइंट की लीड दिलाने में मदद की। यू मुंबा ने भी ऑल-आउट की मदद से 28वें मिनट में वापसी की।
हरियाणा स्टीलर्स ने मैच जीतने के लिए पूरा दम-खम लगा दिया लेकिन यू मुंबा अपनी लीड बढ़ाते ही चला गया। हरियाणा की ओर से विनय ने 32वें मिनट में सुपर रेड किया लेकिन यू मुंबा ने फिर भी 32-28 की लीड बनायी रखी। सुनील ने 33वें मिनट में एक टैकल प्वाइंट सुरक्षित किया और विनय ने रेड प्वाइंट हासिल किया। इधर यू मुंबा ने आगे बढ़ना जारी रखा और जीत हासिल की। यू मुंबा की यह लगातार दूसरी जीत है। इसके पहले उसने पटना पाइरेट्स के खिलाफ 30-26 से जीत हासिल की थी। जबकि हरियाणा की यह लगातार दूसरी हार है। 4 अक्टूबर को हुए मैच में उन्हें तेलुगु टाइटंस के खिलाफ 52-32 से करारी हार मिली थी।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments