भारतीय फुटबॉल टीम गुरुवार को जारी फीफा रैंकिंग में खिसककर 1 नंबर के नुकसान से 104वें स्थान पर पहुंच गयी है। कोच इगोर स्टिमाक के प्रशिक्षण में यह टीम इस साल जुलाई में हुए इंटरकॉन्टिनेंटल कप में भाग लेने के बाद लगातार खेल जारी रखे हुए है।
इस महीने की शुरूआत में फीफा के क्वालिफायर्स में भारत को एशियन चैंपियंस कतार के साथ हुआ मैच बिना किसी गोल के ही ड्रा पर खत्म कर एक प्वाइंट का फायदा मिला था। यह सिर्फ फीफा क्वालिफायर्स नहीं बल्कि 2023 में होने वाले एएफसी एशियन कप का प्रिलिमिनरी क्वालिफायर मैच भी था।
भारत को ओमान, कतार, बंगलादेश और अफगानिस्तान के साथ वर्ल्डकप क्वालिफायर्स के दूसरे राउंड में ग्रुप ई के तहत रखा गया है।
क्वालिफायर्स मैच में भारत को हराने में नाकामयाबी पाने के बावजूद कतार 62वें नंबर पर काबिज है। ओमान ने भारत को 2-1 से हराकर 3 प्वाइंट का फायदा पाया और 84वें नंबर पर पहुंच गया।
बेलिज्यम शीर्ष पर बरकरार है जबकि फ्रांस ब्राजील को हराकर दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।
फीफा 2022 वर्ल्डकप के क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में भारत अगल मैच बंगलादेश के के खिलाफ 15 अक्टूबर को खेलेगा। इसके बाद 14 नवंबर को भारत का मुकाबला अफगानिस्तान के साथ है।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments