अपने प्रिय फुटबॉल स्टार के साथ मिलने का मौका पाने पर आप उनसे क्या मांगेंगे। उनकी जर्सी या ऑटोग्राफ। अब तो ऑटोग्राफ से भी ज्यादा दिवानगी है सेल्फी की। आम तौर पर स्टार्स के फैंस की इसी तरह की मांगें रहती हैं। लेकिन एक फैंस ने भारतीय फुटबॉल स्टार सुनील छेत्री से ऐसा कुछ मांगा जिससे वे काफी आश्चर्य में पड़े गये और इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया। उस फैंस के अनुरोध ने सुनील छेत्री का दिल छू लिया।
आइये बताते हैं कि आखिर सुनील से उस फैन ने क्या मांगा। दरअसल एक फैन ने सुनील से उनके नेटफ्लिक्स यूज़र आईडी का पासवर्ड मांगा। इस तरह की मजेदार मांग को सुनकर सुनील काफी अवाक रह गये। देशभर में लॉकडाउन के कारण घर से बाहर निकलने का कोई उपाय नहीं है। इसके परिणामस्वरूप टीवी के पर्दे पर नजरें गड़ाने या मोबाइल पर वेबसीरीज देखकर ही लोगों के दिन कट रहे हैं। नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम, हॉटस्टार, वूट जैसे केई प्लेटफार्म आज खुले हुए हैं जिनकी मदद से आज की युवा पीढ़ी अपना मनोंरजन कर रही है। इन सारे प्लेटफार्मों पर तो बिना किसी खर्च मनोंरजन संभव नहीं हैं। इसलिए प्रिय फुटबॉल स्टार से ऐसी ही जरूरी प्लेटफार्म का पासवर्ड मांग लिया इस फैन ने।
फैन की मांग को सुनील ना भी नहीं कर सके। आखिरकार अपने उस फैन का मन सुनील ने रखा लेकिन थोड़े अलग तरीके से। सुनील छेत्री का पहला ट्वीट देखने के साथ ही नेटफ्लिक्स की ओर से जवाबी ट्वीट कर अनुरोध किया गया। नेटफ्लिक्स ने सुनील छेत्री की ऑटोग्राफ दी हुई एक तस्वीर मांगी। इस प्रस्ताव पर आखिरकार छेत्री राजी हुए। लेकिन साथ ही एक शर्त रखी। सुनील ने कहा कि वे अपनी ऑटोग्राफ दी हुई एक टी-शर्ट नेटफ्लिक्स को भेज देंगे। लेकिन उसके बदले उनके फैन को 2 महीने तक फ्री नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन देनी होगी। नेटफ्लिक्स ने भी यह शर्त मान ली।
फैन को 2 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन तो मिला ही साथ ही नेटफ्लिक्स ने उसे ऑटोग्राफ की हुई टी-शर्ट भी तोहफे में दे दी। कोरोना के इस आतंक में सुनील छेत्र व नेटफ्लिक्स की ओर से मिले इस तोहफे से वह फैन काफी खुश है।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments