सेरी ए फुटबॉल लीग के क्लबों में से एक इंटर मिलान के 25 खिलाड़ियों में से 23 में जनवरी 2019 से कोरोना वायरस के लक्षण थे। लेकिन उनमें से किसी ने भी जांच नहीं कराया। ऐसा ही दावा है इंटर के स्ट्राइकर रोमेलू लुकाकू का। गोल डॉट कॉम पर प्रकाशित एक खबर के माध्यम से यह जानकारी सामने आयी है। गौरतलब है कि कोरोना वायरस महामारी के कारण यूरोप में हजारों लोगों की मौतें हुई हैं। इटली की हालत काफी शोचनीय है।
अभी तक इंटर की टीम के किसी भी सदस्य का कोविड-19 से पीड़ित होने की कोई खबर नहीं मिली है। लेकिन बेल्जियम के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लुकाकू ने अपने साथियों के स्वास्थ्य के बारे में हलचल पैदा करने वाली जानकारी दी है। बेल्जियम के एक पत्रकार कैट कार्कफोफेसर के साथ लाइव चैट के दौरान लुकाकू ने कहा कि "दिसंबर में हमारी सप्ताह भर की छुट्टी थी। इसके बाद हम काम में जुड़े। मैं कमस खाकर कहता हूं कि 25 में से 23 खिलाड़ी ही तब अस्वस्थ थे। मैं बिल्कुल भी मज़ाक नहीं कर रहा हूं। हम राडजा नाइनग्गोलान कागलियारी के खिलाफ खेल रहे थे। करीब 25 मिनट बाद हमारे एख डिफेंडर को मैदान छोड़ना पड़ा। वे और दौड़ नहीं पा रहे थे। उनकी हालत बेहोश होने जैसी हो गयी थी।"
उल्लेखनीय है कि उन्होंने इंटर के सेंटर बैक मिलान क्रिनियार की बात कही है। पिछले 25 जनवरी के उस मैच में फर्स्ट हाफ खत्म होने के पहले ही उन्हें मैदान से हटा लिया गया। इंटर की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया था कुछ दिनों पहले फ्लू से पीड़ित वह खिलाड़ी पूरी तरह स्वस्थ नहीं हो पाये थे। उस मैच के बारे में लुकाकू ने कहा "हर किसी को बुखार और खांसी थी। मैं जब वार्म अप कर रहा था तब मुझे अजीब सी गर्मी लग रही थी। कई सालों में से मुझे कोई बुखार नहीं हुआ था। मैच के बाद पूमा से आये मेहमानों के साथ हमारे भोज की व्यवस्था थी लेकिन हम उन्हें धन्यवाद देकर सीधे कमरे में आ गये। उस समय हम में से किसी की भी जांच नहीं हुई थी। इसलिए हम कभी इस मामले को नहीं जान पायेंगे।"
21 फरवरी से पहले सरकारी तौर पर इटली में कोरोना वायरस से संक्रमण की कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई थी। कोविड-19 के कारण इटली के सेरी-ए लीग सहित यूरोप के सारे प्रमुख फुटबॉल लीग फिलहाल स्थगित हैं। इधर लुकाकू ने बताया इंटर टीम में सभी के साथ उनका अच्छा संबंध है। मैनचेस्टर यूनाइटेड में मिश्र सफलता के बाद पिछली गर्मी में लुकाकू इटली गये थे। उन्होंने कहा "इंग्लैंड की तुलना में यहां खिलाड़ी एक यूनिट के तौर पर काफी अधिक संगठित हैं।"
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments