रेफरिंग के गिरते स्तर से परेशान होकर इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) ने ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (एआईएफएफ) से इस समस्या के अल्पकालिक समाधान पर काम और गेमों में कैसे सुधार लाएं इस पर दीर्घकालिक नजरिया रखने की अपील की।
खबर है कि फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलेपमेंट लिमिटेड (एफएसडीएल) अधिकारी, आईएसएल के आयोजनकर्ता, फीफा इंटरनेशन ब्रेक के दौरान एआईएफएफ से मिले और इस दौरान हुई चर्चा का एक अहम मुद्दा था चल रहे आईएसएल के छठवें सत्र में रेफरिंग की गुणवत्ता।
सूत्र के मुताबिक अधिकारियों ने फेडरेशन से अपील की है कि इस मामले में जल्द से जल्द कदम उठायें।
आईएसएल ने रेफिरंग को लेकर आवाज इसलिए उठायी कि क्योंकि टूर्नामेंट के 6वें सत्र में मैदान में उपस्थित रेफरियों से कई बार गलतियां हो चुकी हैं। इसे लेकर आयोजनकर्ता चिंतित हैं क्योंकि इससे क्लब, खिलाड़ियों, कोचों और उनके फैंस पर प्रभाव पड़ रहा है।
सोमवार को नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड के खिलाफ मैच के अंतिम मिनट में पेनल्टी क्लेम ठुकराये जाने के बाद जमशेदपुर एफसी के कोच एंटोनियो इरियनडो गुस्से में थे।
उन्होंने कहा ‘रेफरी ने स्पष्ट पेनल्टी को मिस किया। यह लीग एक बड़े स्तर की लीग हो सकती थी लेकिन रेफरिंग के इस स्तर के साथ यह बहुत असंभव है। ऐसा कोई तरीका नहीं है कि कोई रेफरी उस तरीके से पेनल्टी को मिस करे।
इस सत्र के हर मैच में आपने गलत रेफिरिंग देखी होगी। लीग के बारे में काफी अच्छी चीजें हैं लेकिन वे एक महत्वपूर्ण चीज रेफरिंग पर ध्यान नहीं दे रहे हैं आप इस तरह की परिस्थिति के रूबरू हर दिन नहीं हो सकते हैं।’
Blog_Module.Readlist
- एटीके को जिताने के बाद मैड्रिड जाकर सेल्फ क्वारंटाइन में कोच हबास
- आईएसएल – फाइनल में चेन्नइयिन को हराकर एटीके ने तीसरी बार आईएसएल ट्रॉफी की अपने नाम
- आईएसएल – मुंबई सिटी से अलग हुए कोच जॉर्ज कोस्टा, सहायक कोच भी छोड़ेंगे पद
- अपना जादू फिर से जगाने के लिए एटीके को रॉय कृष्णा-डेविड विलियम्स के कॉम्बिनेशन की जरूरत
- आईएसएल-6 : सेमीफाइनल-पहले लेग में एफसी गोवा से भिड़ेगा चेन्नइयिन एफसी
Blog_Module.Comments