श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में हार का परिणाम कप्तान सरफराज अहमद को भुगतना ही पड़ गया। उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया है और टेस्ट ओपनर अजहर अली को टेस्ट और बाबर आजम को टी-20 की कप्तानी सौंपी गयी है।
अपनी इस बर्खास्तगी पर वक्तव्य रखते हुए सरफराज ने अजहर अली और बाबर आजम को उनकी नई नियुक्ति के लिए बधाई दी। पूर्व कप्तान ने टीम प्रबंधन, खिलाड़ियों और पीसीबी को उनके कप्तानी के 3 सालों की अवधि में उन्हें सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा पाकिस्तान टीम को सबसे ऊंचे स्तर पर लीड करना एक सम्मान की बात है। मैं अपने सारे सहकर्मियों, कोच और चयनकर्ताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे इस सफर में आगे बढ़ने में मदद की। मेरी शुभकामनाएं अजहर अली, बाबर आजम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ हैं और मुझे उम्मीद है कि वे और मजबूती से आगे बढ़ेंगे।
पहले यह रिपोर्ट आ चुकी थी कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टी-20 कप्तान को बदलने के खिलाफ है। हालांकि पिछले कुछ दिनों में हेड कोच और मुख्य चयनकर्ता मिस्बाह-उल हक सरफराज की कप्तानी से नाखुश हैं ऐसी भी कई खबरें आयीं। मिस्बाह ने पीसीबी से कप्तान को बदलने के लिए कहा था।
सरफराज की बर्खास्तगी पर पीसीबी चेयरमैन एहसान मनी ने कहा कि सरफराज को हटाने का फैसला काफी कठिन है। हाल ही में उनका फॉर्म भी खराब हुआ था जो सभी को दिखने भी लगा था। इसिलए टीम के हित मे यह फैसला लेना पड़ा। उन्होंने कहा सरफराज अहमद का योगदान अतुल्य है और वे एक साहसी और लड़ाकू क्रिकेटर हैं जो हम सभी लोग जानते हैं। मेरी इस बारे में कोई 2 राय नहीं है कि वे दोबारा वापसी करेंगे।
सरफराज को पाकिस्तान की कप्तानी का जिम्मा मिस्बाह-उल-हक के अवकाश लेने के बाद साल 2017 में मिला था। उनकी कप्तानी में पाकिस्तान ने तीनों फार्मेट में 95 मैचों में से 59 मैच जीते थे। उनकी कप्तानी अपने शिखर पर साल 2017 में पहुंची थी जब पाकिस्तान ने अपने चिरशत्रु भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी हासिल की थी।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments