प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन में जयपुर पिंक पैंथर्स ने पुणेरी पलटन को 43-34 से हराया। बुधवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम में हुए मैच में दीपक निवास हूडा और दीपक नरवाल के सुपर 10 ने जयपुर को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी।
पैंथर्स ने शुरुआत काफी अच्छी की। कैप्टन दीपक हूडा ने सामने से टीम को लीड किया और मैच के शुरुआती मिनटों में ही पलटन पर हावी हो गये। दीपक नरवाल और निलेश सालुंके की उपस्थिति ने रेडिंग डिपार्टमेंट का काफी हौसला बढ़ाया। पहले हाफ के नौंवे मिनट में पैंथर्स ने पलटन को ऑलआउट कर दिया। पहले हाफ के अंत तक पैथर्स ने 7 प्वाइंट की बढ़त बनायी रखी।
दूसरी ओर पलटन भी इतनी आसानी से हार मानने वाले नहीं थे। पलटन के स्टार रेडर पंकज मोहिते ने सेकेंड हाफ के शुरुआती मिनटों में ही कुछ चालाकी भरे रेड किये। डिफेंस में बालासाहेब जाधव ने अपनी कोशिशें बनायी रखी जिसने दूसरे हाफ के 7वें मिनट में पलटन को ऑल-आउट का फायदा दिलाया। उसी वक्त पैंथर्स के डिफेंस ने भी मौका संभाला और विरोधी टीम पर हावी होना शुरू कर दिया।
मैच खत्म होने के 5 मिनट पहले दीपक नरवाल के सुपर 10 के बदौलत पैंथर्स ने पलटन पर ऑल-आउट किया। मैच खत्म होने के कुछ मिनटों के अंदर ही दीपक हुडा ने भी अपना सुपर 10 लगाया जिससे पैंथर्स को अपनी जीत बचाने में मदद मिली। इस जीत के साथ ही पैंथर्स ने प्लेऑफ के लिए अपनी उम्मीद बरकरार रखी है। जयपुर की टीम की घरेलू लीग में 2 हार के बाद यह पहली जीत है जबकि इस सीजन में जयपुर को 19 मैचों में से 8 मैं जीत मिली है। इस जीत के बाद पैंंथर्स 52 अंंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में 7वें स्थान पर पहुंच गये हैे।
वहीं इस हार के बाद पुणेरी पलटन की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद लगभग खत्म हो गयी है। पलटन ने इस सीजन में अब तक 19 मैचों में से 8 में जीत हासिल की है और 42 अंकों के साथ 8वें स्थान पर है।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments