चल रहे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के एक टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम को 2-0 से हराकर न्यूजीलैंड की टीम ने अपराजेय भारतीय टीम के गौरव को तहस-नहस कर दिया। टेस्ट कप्तान के तौर पर यह विराट कोहली का पहला व्हाइटवॉश है। इसके पहले एम एस धोनी को ऐसी हार का सामना 2015 में करना पड़ा था। विराट के समय वेलिंगटन में हुए पहले टेस्ट में भारत को न्यूजीलैंड से 10 विकेट से हार का सामना करना जबकि क्राइस्ट चर्च में 7 विकेट से।
इसका मतलब यह है कि न्यूजीलैंड की टीम ने इस चैंपियनशिप में 120 प्वाइंट्स अपनी जेब में डाल लिये हैं। इस सीरीज के पहले कीवी अंक तालिका पर 60 प्वाइंट्स के साथ 6वें स्थान पर थे। ऑस्ट्रेलिया 296 प्वाइंट के साथ दूसरे स्थान पर है जबकि भारत 360 प्वाइंट्स के साथ नंबर 1 पर है।
टिम साउदी और ट्रेंट बोल्ट भारतीय बैटिंग लाइनअप के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हुए। साउदी ने सीरीज में कुल 14 विकेट लिये और जबकि बोल्ट चोट के बाद क्रिकेट में वापस कर सीरीज में कुल 11 विकेट लिये।
इसका असर गेंदबाजों की आईसीसी टेस्ट रैंकिंग पर भी पड़ा। साउदी इसके बाद 812 प्वाइंट्स के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गये जबकि बोल्ट 770 प्वाइंट्स के साथ 9वें स्थान पर पहुंचे। जसप्रीत बुमराह जो कि काफी सीरियस पीठ के चोट से उबरकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आये और इस टेस्ट सीरीज में 6 विकेट लिये। इसके बाद वे रैंकिंग में 7वें थान पर पहुंच गये। इसके पहले वे 11वें स्थान पर थे। पैट कमिंस नंबर1 पर डटे रहे जबिक न्यूजीलैंड के नील वॉग्नर 843 प्वाइंट्स के साथ नंबर 2 पर काबिज रहे।
बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर 1 के स्टीव स्मिथ और नंबर 2 के विराट कोहली के बीच काफी ज्यादा अंतर है। स्मिथ ने नाम 911 प्वाइंट्स हैं जबकि कोहली ने टेस्ट सीरीज की चारों पारियों में कुल 38 रन बनाकर 886 प्वाइंट्स के साथ हैं। चेतेश्वर पुजारा ने दोनों टेस्ट मैचों में एक अर्द्धशतक बनाया जिसकी मदद से वे 766 प्वाइंट्स के साथ 7वें स्थान पर आ गये। दुर्भाग्यवश केन विलियमसन ने अपनी जगह खो दी और 813 प्वाइंट्स के साथ नंबर 4 पर पहुंच गये। अजिंक्य रहाणे भी 726 प्वाइंट्स के साथ 9वें स्थान पर पहुंच गये।
Blog_Module.Readlist
- कपिल की विराट को सलाह – उम्र हो चुकी है, अधिक अभ्यास करें
- विराट के बचपन के कोच ने किया उनका बचाव, कहा – वह कभी किसी के साथ दुर्व्यवहार नहीं करते
- अभी तक हमनें किसी भी खिलाड़ी के नाम की पुष्टि नहीं की है : बीसीसीआई
- टखने की चोट के कारण ईंशात शर्मा दूसरे टेस्ट का हिस्सा बनने से चूके
- रवि अश्विन ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी मजेदार सीवी
Blog_Module.Comments