झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) ने तय किया है कि वह भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट मैच की टिकटें मुफ्त में सेना के जवानों को उपलब्ध करायेगा।
जेएससीए के सेक्रेटरी संजय सहाय ने एक अंग्रेजी अखबार को दी गयी जानकारी में बताया ‘हमलोगों ने मैच की 5 हजार टिकटें हमारे सीआरपीएफ, आर्मी के जवानों और एनसीसी कैडेट्स के लिए अलग रख दी है। उनके लिए हमारी ओर से एक उपहार है। हमनें विभिन्न जिलों में स्कूल बच्चों में भी टिकटें बांटी हैं।‘
यह पहली बार नहीं है जब भारतीय क्रिकेट और रांची ने एक साथ सेना के जवानों को उपहार दिया है। इसी साल फरवरी में भारतीय क्रिकेटरों ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए आर्मी कैंप लगायी थी। तब महेंद्र सिंह धोनी ने ही सभी खिलाड़ियों को सेना की कैप दी थी।
बता दें कि जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कांप्लेक्स में 39 हजार लोग मैच का आनंद उठा सकते हैं। इस मैदान पर यह दूसरा टेस्ट मैच है। इसके पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 16 से 20 मार्च तक 2017 में एक टेस्ट मैच खेला जा चुका है जो ड्रॉ पर खत्म हुआ था। इसके अलावा इस मैदान पर 5 वनडे इंटरनेशनल और 2 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments