खेल के मैदान में वे चैंपियन हैं। विश्व के हमेशा के स्टार स्ट्राइकर हैं। गोल डिफेंस के क्षेत्र में वे हमेशा ही शीर्ष पर तो हैं ही लेकिन वास्तविक जीवन में भी वे स्टार हैं। क्रिस्टियानो रोनाल्डो मैदान के बाहर भी चैंपियन हैं। कम से कम सेवा से जुड़े कामों में उनके जैसे काफी कम लोग हैं। कभी अस्वस्थ बच्चों के इलाज की जिम्मेदारी, तो कभी भी भूखे लोगों के लिए खाने की व्यवस्था करना। अपनी कमाई का एक बड़ा हिस्सा समाजसेवा में ही खर्च करते हैं यह पुर्तगाली खिलाड़ी।
उनकी इसी दरियादिली के कारण एक खबर फैली थी कि कोरोना रोकने के लिए अपने होटलों को निशुल्क अस्पतालों में बदलेंगे रोनाल्डो। यह खबर शीर्ष की स्पैनिश मीडिया मार्सा की ओर से पहले आयी थी। इसके बाद कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया ने भी इस खबर के सच होने की पुष्टि की लेकिन बाद में जुवेंट्स की ओर से यह अस्वीकार कर दिया गया। उन्होंने बताया कि रोनाल्डो ने अभी तक ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है।
स्पैनिश मीडिया में फैली खबर के मुताबिक कोरोना के प्रकोप को फैलने से रोकने के लिए और संक्रमित लोगों के इलाज के लिए अपने शानदार होटलों में निशुल्क अस्पताल खोलने वाले हैं रोनाल्डो। रोनाल्डो के घनिष्ठ लोगों के नामों का सहारा लेकर मार्सा ने खबर प्रकाशित की कि क्रिस्टियानो रोनाल्डो के मालिकानाधीन समस्त होटलों में ही अस्थायी रूप से अस्पताल बनेगा जो कोरोना से संक्रमित लोगों का आश्रय होगा। पुर्तगाल सरकार की सहयोगिता से वहां बिना किसी खर्च के इलाज होगा लेकिन बाद में जुवेंटस ने इस खबर को अस्वीकार कर दिया और मार्सा ने भी इस खबर को अपने वेबसाइट से हटा दिया।
उल्लेखनीय है कि इसी बीच रोनाल्डो के दलीय साथी डेनियल रुगानी कोरोना से संक्रमित हैं। इसके बाद रोनाल्डो को 14 दिनों के लिए अलग रखा गया है। इस समय वे अपने ही मालिकानाधीन द्वीप फुंचाल में रहेंगे। इस विलासबहुल द्वीप पर रोनाल्डो के परिवार के सदस्यों के अलावा और कोई नहीं रहेगा। जब तक कोरोना का संक्रमण पूरी तरह से बंद नहीं हो जाता है तब तक रोनाल्डो उक्त द्वीप पर ही रहेंगे। अपने अलग रहने के दौरान ही रोनाल्डो ने सावधान और सुरक्षित रहने के लिए संदेश भेजा है। उन्होंने कहा “पूरा विश्व एक भयंकर परिस्थिति के दौर से गुजर रहा है। ऐसी परिस्थिति में हमें हमारा ख्याल रखना बहुत जरूरी है। यह मैं कोई फुटबॉलर के तौर पर नहीं कह रहा हूं बल्कि एक इंसान के तौर पर कह रहा हूं। किसी की संतान, किसी का पिता और किसी के भाई के तौर पर।”
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments