सीपीआई नेता व जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उनके बेटे जय शाह जो बीसीसीआई के सचिव हैं पर जमकर निशाना साधा है। कन्हैया ने अमित शाह के बेटे जय शाह की मेरिट पूछी है।
बता दें कि 5 जनवरी को 50 नकाबपोश लोग लोहे की रड, लाठियों और एसिड के साथ जेएनयू कैंपस पर हमला किया जिसमें 39 शिक्षक और स्टूडेंट्स घायल हो गये। एक व्यक्ति जिसका दावा है कि पुलिस ने कैंपस में हो रहे उस उत्पात को रोकने में कोई भूमिका नहीं निभायी। इसी को लेकर कन्हैया कुमार भी अमित शाह और उनके बेटे पर जमकर बरसे।
कन्हैया ने कहा “आप मेरिट की बात करते हैं, क्या मेरिट है आपके लल्ला की? जय शाह का मेरिट क्या है? सिर्फ इस बात के अलावा कि जय शाह का चेहरा अमित शाह के चेहरे की कार्बन कॉपी है, क्या है उसकी मेरिट? वह बीसीसीआई का सचिव कैसे बना?” लोगों से भरी एक सभा को संबोधित करते हुए कन्हैया ने ये तीखे सवाल पूछे।
कन्हैया ने बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण का भी समर्थन किया जो हमले की घटना में घायल लोगों के लिए खड़ी हुई थीं। दीपिका जेएनयू कैंपस में पहुंची और जेएनएसयी के अध्यक्ष ओइशी घोष से मिलीं, जिन पर हमला हुआ था।
कन्हैया ने कहा “उन्होंने कुछ भी नहीं कहा। उन्होंने मोदी का नाम नहीं लिया. उन्होंने मोटा भाई (अमित शाह) का नाम नहीं लिया। अमित शाह के बेटे जय शाह को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। उन्होंने यहां तक यह भी नहीं पूछा कि क्यों जय बीसीसीआई के सचिव बने। उन्होंने कुछ भी नहीं कहा, सिर्फ घायल स्टूडेंट्स से मिलीं और चली गयीँ। उन्होंने कोई स्लोगन भी नहीं उठाया, तो क्यों लोग उनकी फिल्म का बहिष्कार कर रहे हैं। इसका मतलब यही है कि इस सरकार के समर्थक यह स्वीकार करते हैं वे ही वे लोग थे जो कैंपस की हिंसा में लिप्त थे।“
गौरतलब है कि जेएनयू पहुंचने पर दीपिका को विशेष रूप से बीजेपी के सदस्यों की आलोचनाओं का शिकार होना पड़ा। यहां तक कि उनकी नई फिल्म 'छपाक' के बहिष्कार के नारे लगने लगे।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी दीपिका पर भी हमला बोला और कहा कि वे ऐसे लोगों के साथ खड़ी हुईं जो हर बार एक सीआरपीएफ जवान की मौत पर जश्न मनाते हैं।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments