आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को दोबारा टीम की कप्तानी मिलेगी। इसकी घोषणा पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क टेलर ने की है। एक साल पहले जिस समय स्मिथ पर बॉल टेंपरिंग के आरोप में एक साल के लिए बैन लगाया गया था उस समय टेलर उस बोर्ड के सदस्य थे जिसने स्मिथ पर बैन लगाया था। टेलर ने कहा है कि एशेज में दमदार बैटिंग कर स्मिथ ने यह साबित किया है कि उन्होंने सस्पेंशन पीरियड में अपनी गलती से काफी कुछ सीखा है और अगर उन्हें दोबारा मौका मिला तो वे फिर से अच्छी कप्तानी करेंगे। मैं यह नहीं कहता कि स्मिथ कप्तानी पर लगे बैन के खत्म होने के तुरंत बाद ही कप्तानी शुरू करेंगे लेकिन जब टिम पेन टेस्ट क्रिकेट में अपनी पारी समाप्त करेंगे तो कप्तानी पद के अगले उम्मीदवार स्मिथ ही होंगे। भले यह अगले 6 महीनों में हो, साल-2 साल या 3 साल में हो।
एक और पूर्व आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी इयान चैपल ने भी ऐसी ही इच्छा जाहिर की थी जब रिकी पोंटिंग ने कहा था कि उन्हें स्मिथ के आस्ट्रेलिया टीम के दोबारा कप्तान बनने से कोई समस्या नहीं है।
साउथ अफ्रीका के केपटाउन में टेस्ट मैच के दौरान भी स्मिथ आस्ट्रेलिया टीम के कप्तान थे और उनपर बॉल टेंपरिंग का आरोप लगा था। इसके बाद उन्हें 1 साल तक किसी भी तरह का क्रिकेट खेलने के लिए बैन कर दिया गया था। इतना ही नहीं उन्हें 2 साल तक किसी भी तरह के मैच में लीडरशिप करने से रोक दिया गया और यह सस्पेंशन अगले साल मार्च में खत्म होगा। दूसरी ओर टीम के विकेटकीपर और वर्तमान कप्तान टिम पेन इस साल दिसंबर में 35 के हो जायेंगे और आने वाले कुछ समय में ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने की इच्छा भी जाहिर की है। दूसरी ओर स्मिथ 30 के होंगे और उनके पास टीम को नेतृत्व प्रदान करने के लिए काफी समय बचा है।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments