प्रो कबड्डी लीग के बुधवार को हुआ दूसरा मैच पुणेरी पलटन और तमिल थलाइवास के बीच टाई रहा। इस मैच में थलाइवास की ओर से अजीत कुमार मैच के स्टार रहे जिन्होंने सुपर 10 के साथ 18 प्वाइंट्स हासिल किये। पुणे की ओर से 11 रेड प्वाइंट लेने वाले मंजीत और 8 प्वाइंट लेने वाले पंकज मोहिते ने रेडिंग विभाग से प्रभावित किया।
पहला हाफ तमिल थलाइवास के लिए काफी चुनौतियां लेकर आया जिनका राहुल चौधरी और अजीत कुमार ने अपनी रेड की मदद से भरपूर सामना किया लेकिन कमजोर डिफेंस ने पंकज मोहिते को 3 प्वाइंट का सुपर रेड करने का मौदा दे दिया।
पुणे ने अगले ही मिनट अपना पहला ऑलआउट कर मैच में 3 प्वाइंट की लीड पा ली और यहीं से उनका दबाव थलाइवास पर बढ़ने लगा।
शबीर बापू के कुछ दमदार टैकल्स जिसमें 12वें मिनट में मंजीत पर सुपर टैकल भी शामिल है ने थलाइवास को गेम में रहने में मदद तो की लेकिन थोड़ी ही देर में पुणे ने पहले हाफ के अंत में 6 प्वाइंट की बढ़त ले ली। पहले हाफ के अंत तक स्कोर 18-12 था।
सेकेंड हाफ में भी पुणे का ही दबदबा देखने को मिला लेकिन थलाइवास की ओर से अजीत कुमार की ओर से किये गये रेड ने लंबे समय तक ऑलआउट होने से बचाये रखा।
अजीत ने एक के बाद एक कई रेड प्वाइंट हासिल किये जिन्होंने उन्हें सुपर 10 तक पहुंचने में मदद की और ऑलआउट को भी रोके रखा।
पुणे ने हाफ के आठवें मिनट में जाकर ऑलआउट किया जिससे उन्हें 7 प्वाइंट की लीड मिली। मंजीत ने हाफ के 13वें मिनट में जाकर पुणे के लिए सुपर 10 पाया लेकिन थलाइवास ने भी अजीत कुमार के माध्यम से मैच को कब्जे में रखा और दोनों के बीच अंकों के अंतर को फाइनल मिनट तक बराबर ही रखते गये।
आखिर में नितिन तोमर एक सुरक्षित रेड नहीं कर पाये और इस चूक ने ही थलाइवास को ऑलआउट देकर 3 प्वाइंट दे दिये जो कि मैच को टाई करने के लिए चाहिए था।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments