चैम्पियंस लीग में बायर्न म्यूनिख से मिली 2-8 की बड़ी हार के बाद स्पेनिश क्लब बार्सिलोना के लियोनल मेसी तत्काल ही क्लब छोड़ना चाहते हैं। ब्राजील के स्पोर्ट्स चैनल एस्पोर्टे इंटरेटिवो की रिपोर्ट के अनुसार, मेसी किसी दूसरे क्लब में जाना चाहते हैं। अगर ऐसा हुआ तो मेसी 20 साल में पहली बार बार्सिलोना छोड़ देंगे।
मेसी ने सितंबर 2000 में 13 साल की उम्र में एक पेपर नैपकिन पर बार्सिलोना के साथ कॉन्ट्रैक्ट किया था। मेसी के इंग्लिश क्लब मैनचेस्टर सिटी या फ्रेंच क्लब पीएसजी से जुड़ने की खबरें हैं।
मेसी को बार्सिलोना में रोकने के लिए क्लब को बड़ी राशि ऑफर करना होगा, लेकिन उसके पास ज्यादा राशि नहीं है। कोरोना के कारण क्लब को आर्थिक झटका भी लगा है। पिछले साल ग्रीजमैन, कॉटिन्हो और डेंबेले को खरीदने में 3540 करोड़ रुपए खर्च कर दिए थे।
मेसी ने बार्सिलोना को 10 ला लिगा और 4 चैम्पियंस लीग समेत 34 खिताब जिताए हैं। मेसी 30 जून को ही 700 गोल करने वाले दुनिया के 7वें खिलाड़ी बने हैं। इसमें क्लब के लिए 630 और अपने देश अर्जेंटीना के लिए 70 गोल शामिल हैं। सबसे ज्यादा 805 गोल का रिकॉर्ड ऑस्ट्रिया के जोसेफ बिकन के नाम है।
मैनचेस्टर सिटी चैम्पियंस लीग से बाहर हो चुका है। वह इस बार घरेलू लीग भी नहीं जीत सका। उसके कोच गुआर्डिओला बार्सिलोना को कोचिंग दे चुके हैं। ऐसे में वे मेसी को क्लब से जोड़कर सिटी को घरेलू और यूरोपियन चैम्पियन बनाना चाहते हैं।
वहीं मेसी के प्रतिद्वंद्वी रोनाल्डो इटली के क्लब जुवेंटस से खेलते हैं। ऐसे में इंटर मिलान मेसी को जोड़कर एक बार फिर दोनों की क्लब राइवलरी शुरू करना चाहता है।
अर्जेंटीना का क्लब नेवेल्स ओल्ड बॉयज मेसी का शुरुआती क्लब है। वे 6 साल की उम्र से इस क्लब से जुड़ गए थे और 500 गोल किए थे। यह क्लब चाहता है कि मेसी की फिर से इस क्लब में वापसी हो।
कतर के क्लब अल साद के मैनेजर बार्सिलोना के पूर्व कप्तान जावी हैं। कतर में वर्ल्ड कप भी है। ऐसे में क्लब मेसी को जोड़कर माहौल बनाना चाहता है।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments