पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा कि तेज गेंदबाज मोहम्मद समी के पास वसीम अकरम के नंबरों को मैच करने की सभी चीज़ें थी। समी वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 900 से अधिक विकेट के साथ पाकिस्तान के सर्वकालिक अग्रणी विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। रावलपिंडी एक्सप्रेस की राय है कि पुराने गेंद के साथ सामी के अप्रोच ने उन्हें सबसे अधिक बार बल्लेबाजों को फंसाने में मदद की।
अख्तर ने कहा कि 39 वर्षीय समी काफी धोखे में डालने वाले खिलाड़ी थे और आसानी से उच्चतम स्तर पर 400 से अधिक विकेट हासिल कर सकते थे। अपने करियर में 15 साल तक का सफर तय करने वाले कराची में जन्मे सामी ने 36 टेस्ट, 87 वनडे और 13 टी20 अंतरराष्ट्रीय में क्रमशः 85, 121 और 21 विकेट का स्कोर किया।
समी आसानी से 400 विकेट ले सकते थे: शोएब अख्तर
शोएब अख्तर ने यूट्यूब चैनल क्रिकेट पाकिस्तान से बातचीत करते हुए कहा, "पुरानी गेंद से समी गजब की गेंदबाजी करते थे और वो बल्लेबाज के पैड पर 99 फीसदी गेंद मारते थे। ये काबिलियत सिर्फ वसीम अकरम, वकार यूनिस के बाद समी के अंदर ही थी। मेरे, मोहम्मद आमिर और मोहम्मद आसिफ के पास भी ये टैलेंट नहीं था।"
अख्तर ने कहा कि सामी के तेज एक्शन से उनकी लय बाधित हुई और जिसकी वजह से वे काफी रन दे देते थे। अनुभवी खिलाड़ी ने यह भी चुटकी ली कि एक सामान्य एक्शन के साथ गेंदबाजी करने से निपटना समी के लिए एक कठिन संभावना बन गई।
उन्होंने जोड़ा "मोहम्मद समी आसानी से 400 विकेट ले सकते थे और वो दाएं हाथ के वसीम अकरम बन सकते थे लेकिन उन्होंने तेज भागकर अपना एक्शन ही खराब कर लिया। समी जब भी तेज भागकर गेंदबाजी करने की कोशिश करते थे तो वो काफी रन देते थे।" शोएब अख्तर ने आगे कहा, "समी जब अपनी आक्रामकता को नियंत्रण में रखकर गेंदबाजी करते थे तो उनकी गेंद की सीम एकदम सही जगह पड़ती थी। न्यूजीलैंड दौरे पर समी ने अच्छे एक्शन से गेंदबाजी की और वहां उन्हें खेलना नामुमकिन सा हो गया।"
बता दें समी ने साल 2001 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड के ईडेन पार्क में टेस्ट डेब्यू किया था और उसी साल उन्होंने वनडे में भी डेब्यू किया। समी आखिरी बार भारत में पाकिस्तान के लिए 2016 टी20 वर्ल्ड कप में खेले थे। पाकिस्तान के खिलाफ खेले अपने आखिरी मुकाबले में उन्होंने 4 ओवर में 53 रन लुटा दिये थे जिसके बाद से वो पाकिस्तानी टीम में अबतक नहीं चुने गए।
Blog_Module.Readlist
- श्रीलंका-इंग्लैंड मैच के दौरान मैदान पर दिखी मॉनिटर छिपकली, आईसीसी ने मजेदार ट्वीट कर बताया अतिरिक्त फील्डर
- सुनील गावस्कर ने किया खुलासा, ऑस्ट्रेलिया में भारत के सीरीज जीतने के बाद ऐसी थी ब्रायन लारा की प्रतिक्रिया
- हुआ खुलासा- शार्दुल ठाकुर ने नहीं दिया था रवि अश्विन और हनुमा विहारी को कोच शास्त्री का मैसेज
- डेविड वॉर्नर ने की टी. नटराजन की सराहना, कहा- नट्टू तुम एक बेहतरीन लीजेंड हो
- नेपोटिज़्म पर फैन ने रोहन गावस्कर को किया ट्रोल, मिला करारा जवाब
Blog_Module.Comments