आईलीग के इस सत्र के आखिर में आकर अपने चिर प्रतिद्वंद्वी मोहनबागान को एक सुविधा दिला दी ईस्ट बंगाली की टीम ने। आईलीग के एक महत्वपूर्ण मैच में रियल कश्मीर को 1-0 से ईस्ट बंगाल की टीम ने हराया। श्रीनगर में कड़ी सुरक्षा के बीच आयोजित हुआ मैच होली के एक दिन पहले 1-0 के अंतर के साथ समाप्त हुआ। इसका परिणाम यह हुआ कि लीग टेबल में मारिओ वाहिनी दूसरे नंबर पर आ गयी। इसके परिणामस्वरूप रियल कश्मीर ने प्वाइंट हारा जिसका फायदा मोहनबागान को मिल गया। अभी फिलहाल जो परिस्थिति है उसमें आज आइजोल को हराने के साथ मोहनबागान की टीम लीग चैंपियन हो जायेगी।
वैसे भी जैसे-जैसे सत्र अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच रहा है कि ईस्ट बंगाल के मैच महत्वहीन होते जा रहे हैं। इसका कारण है ईस्ट बंगाल टीम की ना जीतने की ही कोई संभावना है और ना ही उसे हारने का डर ही है लेकिन इसके बावजूद कोच मारिओ लगातार अपने खिलाड़ियों को उत्साहित किये जा रहे है। उनका लक्ष्य है खुद के बचे हुए सारे मैचों को जीतकर जितना संभव हो लीग टेबल में ऊपर की ओर जा सकें। उसी लक्ष्य को पाने में ईस्ट बंगाल लगातार कोशिशों में लगा हुआ है।
सोमवार को होली के एक दिन पहले हुए मैच में ईस्ट बंगाल की लड़ाई कठिन थी। रियल कश्मीर ने पिछले 6 घरेलू मैचों में सिर्फ एक में हार पायी थी। इसके अलावा यह मैच ईस्ट बंगाल से ज्यादा रियल कश्मीर के लिए महत्वपूर्ण था। इसका कारण है लीग में जीतने की जो थोड़ी बहुत संभावना बची है उसी को बचाकर रखने में अपने शेष सारे मैच रियल को जीतने ही पड़ते। लेकिन इस महत्वपूर्ण मैच में रियल कश्मीर ठीक से खेल नहीं सका। पूरे मैच में एक तरह से बराबरी की लड़ाई होते हुए भी आखिरी में पेनल्टी से गोल कर विक्टर पेरेज ने ईस्ट बंगाल की जीत दिला दी। ईस्ट बंगाल के खिलाफ प्वाइंट खोने से रियल कश्मीर के लिए लीग की जीत एक तरह से असंभव हो गयी। दूसरी ओर इस मैच के साथ लगातार 5 मैचों में ईस्ट बंगाल की टीम अपराजित रही। इसी के साथ प्वाइंट टेबल पर वह दूसरे स्थान पर आ गयी।
इस मैच के ऊपर थोड़ा सा निर्भर था मोहनबागान के लीग जीत का प्वाइंट। सोमवार को ईस्टबंगाल के जीत जाने से मोहनबागान के लिए जीत का आकंड़ा काफी सहज हो गया। आज यानी मंगलवार को घरेलू मैदान में अगर मोहनबागान की टीम आइजोल को हरा देती है तो उसका चैंपियन बनना तय है। इसलिए इस मैच में मोहनबागान समर्थकों ने ईस्ट बंगाल की जीत के लिए ही प्रार्थना की थी।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments