क्या गुरुवार को ही मोहनबागान आईलीग चैंपियन बन जायेगा? कुछ ऐसा ही आभाष होना शुरू हो गया है। बुधवार को ट्राउ द्वारा चर्चिल की 1-0 से हार के बाद इसे लेकर कयास और तेज हो गये। अगर मोहनबागान गुरुवार को चेन्नई सिटी को हराने में कामयाब हो जाता है तो इस साल का आईलीग मोहनबागान के हाथ से कोई नहीं छीन सकता है जो आईलीग के इतिहास की एक बड़ी जीत साबित होगी। 6 मैच शेष होने के बावजूद इसके पहले किसी टीम का आईलीग जीतना इस तरह से निश्चित कभी नहीं था।
बुधवार को टीम की प्रैक्टिस थी लेकिन इसके बावजूद मोहनबागान के कोच किबू विकूना ने संवाददाता सम्मेलन किया। उन्होंने साफ कहा “इस तरह से तो कोई मैच खेलने के पहले कोई नहीं सोचता है। चर्चिल-ट्राउ मैच का क्या होगा, हम कल जीतेंगे या नहीं ये सारी चीजें सोच कर कोई फायदा नहीं। मेरा एक ही लक्ष्य है, गुरुवार को चेन्नई को हराकर आईलीग जीतने की ओर एक कदम और बढ़ना। इससे ज्यादा कुछ नहीं।”
चेन्नई के खिलाफ डैनियल को मौका मिलेगा या नहीं इसे लेकर उन्होंने अभी तक कोई फैसला नहीं किया लेकिन वे अतिरिक्त खतरा नहीं उठायेंगे। विपक्ष चेन्नई की भी उन्होंने तारीफ की। उन्होंने कहा “बांग्लादेश खेलने के लिए जाने के समय ही हमनें आईलीग की तैयारी करनी शुरू कर दी थी। कह सकते हैं कि हमलोग जुलाई महीने से आईलीग की तैयारी करनी शुरू कर दी थी। वैसे एक बात हमें माननी पड़ेगी कि चेन्नई के दल को हल्का नहीं लिया जा सकता है। इस दल में कटसुमी जैसे कई अनुभवी खिलाड़ी हैं। इसलिए मैच की शुरुआत से उन्हें महत्व ना देने पर ही समस्या में हम पड़ सकते हैं।”
दूसरी ओर चेन्नई के कोच अकबर नवाज ने भी समझा दिया कि वे आखिर क्यों मोहनबागान का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा “जिसके भी खिलाफ मोहनबागान खेलने उतर रहा है उसे ही हरा रहा है। परिणामस्वरूप वे जैसे आगे बढ़ रहे हैं दूसरी ओर बाकी के दल पिछड़ रहे हैं।” अगर आज मोहनबागान जीतता है तो मोहनबागान का प्वाइंट होगी 38। बुधवार को हारकर चर्चिल के पास 1 मैचों से 20 प्वाइंट हैं। 15 मैच खेलकर 23 प्वाइंट के साथ दूसरे नंबर पर पंजाब एफसी है। लेकिन दौड़ में सबसे तेज है रियल कश्मीर जिसने 14 मैच जीतकर 22 प्वाइंट हासिल किये हैं। मतलब अगर कश्मीर सारे मैच जीतता है तो उसके प्वाइंट हो जायेंगे 40। ऐसे में अगर मोहनबागान बाकी बचे 5 मैच हारता है तो ही लीग की जीत के आंकड़े बदल सकते हैं। ऐसी परिस्थिति में कोई बड़ी दुर्घटना ना घटने पर लीग की जीत मोहनबागान की झोली में ही होगी।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments