मोहनबागान की दूसरी बार आई-लीग जीतने के पीछे एकमात्र नायक हैं वे। मोहनबागान की ओर से इस बार उन्होंने 10 गोल दागे हैं। डिफेंस का भी एकमात्र भरोसा वे ही थे। मंगलवार को कल्याणी में आई-लीग जीतने की खुशी में वे इतना विभोर हो चुके हैं कि अपने बांयें हाथ में उन्होंने आई-लीग की ट्रॉफी की तस्वीर का टैटू बनवा लिया है। ये और कोई नहीं बल्कि मोहनबागान के स्पैनिश फुटबॉलर फ्रान गोन्ज़ालेज़ हैं। इसी के साथ ही आम मोहनबागान के फैंस और कोलकाता के लिए भी उन्होंने अपने प्यार को जमकर उजागर किया।
इस बार की आई-लीग चैंपियनशिप में मोहनबागान की टीम के जिन खिलाड़ियों पर सबसे ज्यादा भरोसा था उनमें से एक थे 31 वर्षीय स्पैनिश फुटबॉलर फ्रान गोन्ज़ालेज़। जीवन का पहला आई-लीग चैंपियनशिप जीतने की खुशी में फ्रान ने अपने बांयें हाथ पर टैटू बनवाया है। इतना ही नहीं उसी हाथ के ऊपर की ओर लिखा है सिटी ऑफ जॉय। कोलकाता का एक और नाम सिटी ऑफ जॉय या खुशी का शहर है। इसलिए खुद भी उसी खुशी की लहर में डूब कर उन्होंने इस शहर का नाम ही अपने हाथ पर गुदवा लिया। अगले सत्र में वे मोहनबागान का हिस्सा रहेंगे या नहीं इसका पता नहीं लेकिन मोहनबागान और कोलकाता दोनों की ही जगह उनके दिल में है। यह बात उन्होंने क्लब के सचिव श्रृंजय बोस को भी बताई है। जो प्यार उन्होंने इस पूरे सत्र में फ्रान को मोहनबागान के फैंस और खुद क्लब से मिला है उससे वे अभिभूत हैं। अपने खेल से उन्होंने इस प्यार को लौटा भी दिया है। उन्होंने इस बार के सत्र में 16 मैच खेलकर कुल 10 गोल दागे हैं जो कि अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है।
मोहनबागान के और 2 विदेशी खिलाड़ी बेइतिया और पापा की तरह वे भी प्रशंसकों के पसंदीदा खिलाड़ी हैं। खबर है कि अगले सत्र के लिए जोसेवा बेइतिया की जगह टीम में निश्चित है। फ्रान सहित बाकियों को लेकर थोड़ी-बहुत चर्चा भी शुरू हो गयी है। कुछ दिनों बाद ही हो सकता है कि फ्रान को लेकर भी अंतिम फैसला ले लिया जाए। अभी के लिए बेइतिया के नाम पर मुहर लग चुकी है लेकिन फ्रान इन सारी बातों को लेकर जरा भी नहीं सोच रहे हैं। वे तो अभी आई-लीग की जीत का जश्न मना रहे हैं।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments