मोहनबागान के गोलकीपर शिल्टन पाल को फुटबॉल ने काफी कुछ दिया है। प्यार, नाम, शोहरत- काफी कुछ। अच्छी-बुरी हर परिस्थिति में शिल्टन ने अपने फैंस को करीब पाया है। इस बार उनके धन्यवाद देने का समय आया है। इसलिए शिल्टन ने आमफान से क्षतिग्रस्त बंगाल के सुंदरवन क्षेत्र की मदद का फैसला लिया है।
शिल्टन बहुत जल्द सुंदरवन क्षेत्र आमफान तूफान में अपना सब कुछ खो चुके लोगों के लिए खाने की व्यवस्था करने वाले हैं। इसके लिए स्थानीय प्रशासन से बात करने के लिए कुछ ही दिनों के अंदर वे नामखाना जायेंगे। कोरोना में लोगों के पास सिर छुपाने की जगह थी लेकिन खाने की कमी थी। आमफान ने आकर इस बार दोनों ही छीन लिया। सुंदरवन के लोगों के पास अब ना तो घर है और ना ही खाना है। ऐसी परिस्थिति में उन सारे लोगों के लिए शिल्टन दुखी हैं और इसलिए उन्होंने लोगों की मदद का फैसला किया है। उन्होंने कहा “हम कुछ लोगों ने मिलकर तय किया है कि नामखाना जाकर सर्वहारा लोगों के हाथ खाना और हर रोज की जरूरी चीजें सौंप देंगे। इसके बाद एक मेडिकल कैंप करने की भी हमारी योजना है। इलाज के अभाव में लोग किसी बड़ी समस्या में ना पड़े उसी के लिए हमारी यह कोशिश है।”
कुछ दिनों पहले बंगाल के फुटबॉलर मेहताब हुसैन, सुब्रत पाल, अभिजीत मंडल, अभ्र मंडल, डेनसन देवदास कोरोना से मुकाबले के लिए एकत्र हुए थे। खुद की कोशिश से वे विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट पहुंचकर वहां के पुलिस कर्मियों के हाथों होम्योपैथी दवा आर्सेनिकाम एल्बम थर्टी सौंपी। इस बार सुपर साइक्लोन आमफान से लगभग उजड़ चुके सुंदरवन की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है शिल्टन ने।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments