कोरोना वायरस के माहौल में फिलहाल भारतीय फुटबॉल बंद है। लेकिन इसी बीच जारी सीज़न के शुरू होने से पहले मोहनबागान फुटबॉलरों के बकाये वेतन का भुगतान करने वाले हैं क्लब के अधिकारी। क्लब के अनुबंधित खिलाड़ियों को एसएमएस के माध्यम से क्लब के अधिकारी जानकारी दे रहे हैं कि 2 किश्तों में उनका सारा बकाया वेतन चुका दिया जायेगा। वेतन कब मिलेगा इस बात का भी मैसेज में जिक्र है। अधिकारियों ने बताया है 2 किश्तों में फुटबॉलरों के इन्सेंटिव व बकाया वेतन चुका दिये जायेंगे। पहली किश्त में 50 प्रतिशत 30 जून तक खिलाड़ियों को मिल जायेगी। और दूसरी किश्त में बाकी की रकम 20 जुलाई के अंदर दी जायेगी।
इसके साथ ही क्लब के अधिकारियों ने बताया है कि आईलीग जीतने की प्राइज मनी व सीज़न के सारी सब्सीडी पाने के 15 दिनों के अंदर फुटबॉलरों का प्रस्तावित बोनस दे दिया जायेगा।
अधिकारियों ने बताया कि प्राइज मनी के लिए फेडरेशन के पास बार-बार अपील कर रहे हैं। वे नहीं चाहते हैं कि सीज़न शुरू होने से पहले क्लब के साथ फुटबॉलरों के बीच एक दूरी बने। लॉकडाउन के कारण बहुप्रतीक्षित आईलीग जीतने का सेलिब्रेशन फुटबॉलर और समर्थक नहीं कर पाये थे। ट्रॉफी जीतने के पुरस्कार की रकम को फुटबॉलरों के इन्सेंटिव बोनस के तौर पर देने की घोषणा क्लब के अधिकारियों ने की थी। लेकिन लॉकडाउन के कारण उसे स्थगित कर दिया गया था। लेकिन इस बार अधिकारियों ने मैसेज भेजकर खिलाड़ियों के सारे बकाये को चुका देने की बात कही है।
गौरतलब है कि देश भर में लॉकडाउन की घोषणा के बाद से ही मोहनबागान क्लब बंद है। सारे स्पोर्ट्स इवेंट्स को भी स्थगित कर दिया गया था। आईलीग के कुछ मैच बाकी थे लेकिन उसके पहले ही एआईएफएफ ने मोहनबागान को चैंपियन घोषित कर दिया लेकिन कोरोना रोकने के लिए लॉकडाउन के कारण ट्रॉफी अभी भी फुटबॉलरों को नहीं सौंपी गयी है। सेलिब्रेशन भी बाकी है।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments