आईएसएल के रविवार को हुए मैच में मुंबई सिटी एफसी ने मोदू सोगू के 2 गोल की मदद से हैदराबाद एफसी को 2-1 से हराया। मैच शुरू होने के 6वें मिनट में ही मुंबई के स्टार खिलाड़ी मोदू सोगू ने टीम का खाता खोल उसे 1-0 से आगे कर दिया। 3 मिनट बाद कार्लोस के पास भी मेजबान टीम के लिए गोल करने का मौका आया। इस बार हालांकि कमलजीत ने उनके प्रयास को पूरा नहीं होने दिया।
उधर दबाव में आयी हैदराबाद 14वें मिनट में बराबरी का मौका गंवा कर और हताश हो गयी। उसने हालांकि अपने प्रयास जारी रखे और 23वें मिनट में फिर उसे मौका मिला। इस बार भी मेहमान टीम सफल नहीं हो सकी। यहां हैदराबाद को कॉर्नर मिला जिस पर बोबो को गोल करने का मौका मिला जो जाया हो गया।
पहले हाफ के आखिरी 10 मिनट में हैदराबाद के खिलाड़ियों ने मुंबई के डिफेंस को परेशान तो किया लेकिन गोल नहीं कर पाये। मुंबई ने पहले हाफ का अंत 1-0 के स्कोर के साथ ही किया।
हैदराबाद ने दूसरे हाफ की शुरुआत एक बदलाव के साथ की। एस शंकर को अंदर बुला रोहित को भेजा। हैदराबाद को दूसरे हाफ में अच्छा करने की उम्मीद थी वो कोशिश भी कर रही थी लेकिन किस्मत उसके साथ नजर नहीं आ रही थी। 58वें मिनट में शंकर बाहर चले गये और रॉबिन अंदर आ गये। वहीं 62वें मिनट में बार्नेस को बाहर बुला हैदराबाद के कोच ने मार्को स्टानोविक को अंदर भेजा। 66वें मिनट में मासेर्लो पिएरा ने हैदराबाद के लिए एक और प्रयास किया जो बाहर चला गया।
इसी दौरान मुंबई को एक झटका लग गया था क्योंकि रेफरी ने अगले ही मिनट सार्थक को इस मैच में दूसरा बार पीला कार्ड दिखाया जो रेड कार्ड में तब्दील हो गया था। इसी कारण मुंबई अब 10 खिलाड़ियों के साथ खेल रही थी। मुंबई के कोच ने इस बार रिस्क नहीं ली और शौविक चक्रवर्ती को मैदान पर भेज दिया।
मुंबई इन सारी बातों से कमजोर नहीं पड़ी और सोगू ने 78वें मिनट में उसके खाते में दूसरा गोल डाल दिया। इस बार बिद्यानंद सिंह ने इस गोल में उनकी मदद की। सिंह ने सोगू को एरियल शॉट दिया जिस पर उन्होंने बेहतरीन तरीके से हैदराबाद के गोलकीपर कमलजीत को बीट कर स्कोर 2-0 कर दिया।
81वें मिनट में जाकर बोबो ने आशीष राय की मदद से गेंद को गोलपोस्ट में डाल हैदराबाद का खाता खोला। इसके बाद मुंबई सतर्क रहकर अपनी बढ़त को आखिर तक बनाये रखते हुए जीत हासिल कर पायी।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments