कोरोना के आंतक को पीछे छोड़ते हुए मैदान में उतरकर भी व्यर्थता ने उनका पीछा नहीं छोड़ा। समय बिल्कुल भी अच्छा नहीं जा रहा है क्रिस्टियानो रोनाल्डो का। वर्ना कोपा इटालिया के सेमीफाइनल में पेनल्टी मिस, फाइनल में हार जैसी व्यर्थता उन्हें शायद नहीं देखनी पड़ती। बुधवार रात कई लोग उसी पुराने रोनाल्डो को मैदान पर ढूंढ रहे थे। लेकिन पुराने रोनाल्डो तो मिले नहीं बल्कि इटली के फुटबॉल क्लब नेपोली ने बुधवार को कोपा इटालिया का खिताब जीत लिया।
रोनाल्डो ने तीन महीने बाद मैदान पर वापसी की। जुवेंटस का स्टार फुटबॉलर अभ्यास में सबसे फिट था। वह हमेशा किसी भी टूर्नामेंट के फाइनल में चमकता है। रियल की ओर से पांच बार चैंपियंस लीग जीती, मैनचेस्टर की ओर से यूरो कप जीता, पुर्तगाल की जर्सी पहनकर यूरो कप और यूरोपा नेशन लीग जीता। कौन जानता है कि इतनी सफलता होने के बावजूद बुधवार रात को रोनाल्डो को क्या हुआ!
रोनाल्डो और डिबाला ने एक के बाद एक गोल गंवाए। उन्हें पूरे मैच में तीन मौके मिले, गोल कर पाये सिर्फ एक। टाईब्रेकर में जुवेंटस के लिए डिबाला और डैनिलो पेनल्टी से चूक गए। दुर्भाग्य से, सीआर सेवन को पेनल्टी मारने का मौका नहीं मिला। इससे पहले, नेपोली की जीत पक्की हो गयी।
यह छठी बार है जब नेपोली ने कोपा इटालिया का खिताब अपने नाम किया। नेपोली ने फाइनल मैच में क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम जुवेंटस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से मात दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार शाम को स्टाडियो ओलिंपिको स्थित खाली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दोनों ही टीमें निर्धारित समय तक गोल नहीं कर पाई।
इसके बाद पेनल्टी शूटआउट का सहारा लिया गया, जिसमें नेपोली ने बाजी मारी और खिताब अपने नाम किया। विजेता नेपोली के लिए लॉरेंजो इंसिग्नी, मेटियो पोलितनो, निकोला मक्सिमोविच और अर्कदियुस्ज मिलिक ने एक-एक गोल किए। वहीं, जुवेंटस की ओर से लियोनाडरे बोनुकी और आरोन रामसे ने गोल दागा।
यह 12वीं बार था जब दोनों ही टीमें कोपा इटालिया के फाइनल में एक दूसरे से भिड़ी थी। दोनों टीमें पिछली बार मई 2012 के फाइनल में भिड़ी थी जब नेपोली ने जुवेंटस को 2-0 से हराकर कोपा इटालिया ट्रॉफी जीती थी।
नेपोली और जुवेंटस के बीच पिछले 11 मैचों में पांच बार जुवेंटस ने जबकि चार बार नेपोली ने जीत दर्ज की है। दो मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। यह फाइनल मैच चीन और भारत समेत पांच महाद्वीपों के 200 से ज्यादा देशों में लाइव दिखाया गया था।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments