क्रिकेट के दिवाने देश भारत में बास्केटबॉल को लोकप्रिय बनाने के उद्देश्य से नेशन बास्केटबाल एसोसिएशन (एनबीए) ने भारत में सैक्रेमेंटो किंग्स और इंडियाना पेसर्स के बीच 2 प्री सीजन मुकाबले आयोजित किये। भारत में विभिन्न स्तरों पर बास्केटबॉल खेली जाती है लेकिन पेशेवर रूप से खिलाड़ियों के पास ज्यादा विकल्प नहीं है।
क्रिकेट के प्रेमी इस देश में किसी और खेल को लेकर लोग सोचना ही नहीं चाहते हैं। बता दें कि जिस खेल को लेकर भारतीय में पागलपन है उस खेल के कप्तान का वेतन एनबीए के खिलाड़ियोों से कम ही है। खबर है कि एनबीए में खेलने वाले दिग्गज खिलाड़ी लेबरॉन जेम्स और स्टेफन करी की कमाई विराट कोहली जैसे भारतीय सुपरस्टार से 3 गुना ज्यादा है।
भारत में बास्केटबॉल के लिए कोई प्रोफेशनल लीग नहीं है जबकि अमेरिका में खेली जानी वाली यह लीग दुनियाभर में लोकप्रिय है जिसका असर खिलाड़ियों की कमाई पर भी दिखता है। सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप-100 खिलाड़ियों में कुल 34 बास्केटबॉल के खिलाड़ी शामिल हैं। जेम्स कमाई के हिसाब से इस सूची में 8वें नंबर पर हैं जबकि भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली 100वें नंबर पर विराजमान हैं। वे इस सूची में शामिल एकमात्र क्रिकेटर भी हैं। सूची में पहले 3 स्थानों पर फुटबॉल के लियोनेल मेसी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और नेमार का नाम है।
जेम्स की कमाई 8.9 करोड़ डॉलर है जबकि कोहली सालाना केवल 205 डॉलर की कमाई कर पाते हैं। जेम्स के बाद गोल्डन स्टेट वॉरियर्स के खिलाड़ी करी का नंबर है। करी 7.98 करोड़ डॉलर की सालाना कमाई करते हैं।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments