बुधवार सुबह होते ही बीसीसीआई के मुंबई स्थित हेडक्वार्टर में बीसीसीआई की सालाना आम बैठक हुई जिसमें सौरव गांगुली को 39वां अध्यक्ष चुना गया। इसके बाद दोपहर को सौरव मीडिया के सामने आये और मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि वे भारतीय कप्तान विराट कोहली से गुरुवार को मिलेंगे। उन्होंने कहा 'मैं उनसे कल बात करूंगा। वे भारतीय कप्तान के तौर पर भारतीय क्रिकेट के सबसे महत्वपूर्ण है व्यक्ति हैं। मैं इसे इसी तरह देखता हूं। इसलिए हम उनसे बात करेंगे और जैसा कि मैंने कहा हम उन्हें हर तरह से सहयोग करेंगे, वे अपनी टीम को दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बनाना चाहते हैं।' गांगुली ने यह भी कहा कि वे टीम प्रबंधन के साथ भी बैठेंगे जिसमें हेड कोच रवि शास्त्री भी मौजूद रहेंगे। उन्होंने कहा कि हर विषय व पहलुओं पर परस्पर चर्चा की जायेगी और वे यहां उनकी जिंदगी आसान बनाने के लिए हैं ना कि मुश्किल। हर चीज प्रदर्शन पर निर्भर करती है।
10 महीने के लिए अध्यक्ष बनने वाले गांगुली ने इस बात पर जोर दिया कि भारत की सबसे बड़ी क्रिकेट बॉडी बीसीसीआई में बदलाव की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं मालूम कि पिछले 3 सालों में यहां क्या हुआ लेकिन वे अपनी युवा टीम के साथ मिलकर अपनी क्षमता के मुताबिक भारतीय क्रिकेट के लिए अपना बेस्ट देंगे।
इस दौरान उन्होंने हितों के टकराव को भी एक बड़ा मुद्दा बताते हुए इसे जल्द सुलझाने का प्रयास करने की बात कही है।
धोनी को लेकर गांगुली ने कहा कि उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है, उनकी कई उपलब्धियां हैं जिनपर देश को गर्व है। उन्होंने कहा कि धोनी एक चैंपियन हैं और चैंपियन खत्म नहीं होते हैं। वे जब तक हैं खिलाड़ियों के सम्मान के लिए लड़ेंगे।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments