कोविड-19 महामारी ने कई खेल आयोजनों को रद्द या स्थगित कर दिया है। और अब एक और सीरीज है जिसे प्रकोप के कारण बाद के समय के लिए स्थगित कर दिया गया है। अगस्त और सितंबर के लिए बांग्लादेश का न्यूजीलैंड दौरा अब किसी और समय खेला जाएगा। दौरे के लिए कोई संशोधित तिथि या विंडो घोषित नहीं की गई है।
न्यूजीलैंड को अपने दौरे के दौरान मेजबान टीम के खिलाफ दो टेस्ट खेलने थे। दो मैचों की टेस्ट सीरीज आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा थी। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने एक बयान जारी किया है जिसमें उन्होंने घोषणा की है कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए उनके लिए पूरी सीरीज की मेजबानी करना संभव नहीं होगा।
बांग्लादेश में टेस्ट सीरीज़ के लिए नई विंडो देखेंगे एनजेडसी और बीसीबी
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चीफ एक्जिक्युटिव ऑफिसर निज़ामुद्दीन चौधरी ने बीसीबी के बयान में कहा “मौजूदा कोविड-19 महामारी को देखते हुए अगस्त 2020 में एक पूर्ण क्रिकेट सीरीज की मेजबानी करने की तैयारी करना चुनौतीपूर्ण होगी। हम खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ और संबंधित हितधारकों की सुरक्षा और स्वास्थ्य को लेकर कोई खतरा नहीं लेना चाहते हैं।”
बयान ने उन सभी की निराशा को भी संबोधित किया जो सीरीज के दौरान शामिल होने वाले थे। बीसीबी ने सही मात्रा में समझ दिखाने के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट (एनजेडसी) को भी धन्यवाद दिया।
बयान में आगे लिखा है “इस स्थति में, बीसीबी और एनजेडसी ने मिलकर सीरीज को आगे बढ़ाने का फैसला किया है। हमें लगता है कि इससे खिलाड़ियों और अधिकारियों तथा दोनों टीमों में गहरी निराश होगी। लेकिन मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड भी इस स्थिति को समझती है।”
जुलाई में बांग्लादेश का श्रीलंका दौरा भी स्थगित कर दिया गया। इन सब के बीच, बांग्लादेश ने मार्च के बाद से अपनी सभी क्रिकेट गतिविधियों को निलंबित कर दिया है। खिलाड़ियों का शिविर या प्रशिक्षण सत्र अभी बाकी है और उनमें से अधिकांश कुछ समय के लिए घर के अंदर ही रहे हैं। देश पहले ही कोविड-19 संक्रमण के करीब 1.2 लाख मामलों को देख चुका है। हाल ही में बांग्लादेश टीम के पूर्व कप्तान मशरफे मुर्तजा को भी संक्रमित पाया गया है।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments