एक ओर स्वास्थ्य नियम दूसरी ओर सरकार के साथ बातचीत कर ही आईएफए आगे बढ़ना चाहता है। वैसे घरेलू लीग अक्टूबर के पहले शुरू नहीं की जा सकती है यह आईएफए के सचिव जयदेव मुखोपाध्याय ने स्पष्ट रूप से बता दिया है। लॉकडाउन के 5वें चरण में पहुंचने की संभावना काफी प्रबल है। इसलिए 1 जून से आईएफए ऑफिस को खोलने पर फुटबॉल संस्था के अधिकारी विचार कर रहे हैं। आईएफए के अध्यक्ष अजीत बंद्योपाध्याय ने कहा ‘‘मैंने कहा है नियमों में अगर ढील दी जाती है जो 1 जून से आईएफए का ऑफिस खोल दिया जाए। हालांकि जो आईएफए के ऑफिस आयेंगे उन्हें सैनिटाइज किया जायेगा।’’
सचिव जयदीप ने तय किया है कि आईएफए का ऑफिस खोल दिये जाने पर शहर के विशिष्ट डॉक्टरों को लेकर वे एक कमेटी का निर्माण करेंगे। उसी कमेटी के परामर्श के आधार पर वे आगे बढ़ना चाहते हैं। जयदीप ने कहा ‘‘स्वास्थ्य के नियमों को मान कर हमें चलना ही होगा। इसलिए डॉक्टरों को लेकर एक कमेटी गठन की जा रही है। वे जो परामर्श देंगे उसी के मुताबिक हम सभी चलेंगे। इसके अलावा सरकार के साथ हम हमेशा ही संपर्क रखेंगे।’’ अक्टूबर से पहले लीग शउरू करना संभव नहीं है इसे भी आईएफएफ सचिन ने साफ पता दिया। उस समय आईलीग, आईएसएल शुरू करने की संभावना प्रबल है।
तो लीग का चलना कैसे संभव होगा जवाब में जयदीप ने कहा ‘‘हम क्लबों के साथ बैठकर ही खेल की लिस्ट तैयार करेंगे। मैदान को लेकर किसी तरह की समस्या नहीं होगी। मैं इतना कह सकता हूं कि लीग शुरू करने के मामले में हम सक्रिय भूमिका निभायेंगे।’’ वैसे लीग शुरू करने के पहले आईएफए चाहता है ट्रेड्स कप या आईएफए शिल्ड के जैसी एक नॉकआउट टूर्नामेंट हो। ताकि लीग के पहले होने वाली समस्याओं का समाधान किया जा सके। जयदीप ने कहा ‘‘हमारी इच्छा है कि लीग शुरू करने के पहले एक नॉकआउट टूर्नामेंट हो। इरादा और कुछ नहीं लीग शुरू होने के बाद बड़ी किसी समस्या में हम पड़ेंगे या नहीं यह जांच करना है।’’
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments