इस साल क्रिकेट वर्ल्डकप के दौरान कई तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं जिनमें मैच के पहले डिनर में पाकिस्तानी खिलाड़ियों को जंक फूड का लुत्फ लेते देखा गया था। इसके साथ ही एक वीडियो भी वायरल हुआ जिसमें मैच के दौरान मैदान पर फील्डिंग कर रहे पाकिस्तानी टीम के कप्तान सरफराज अहमद उबासी लेते हुए नजर आये थे। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर काफी आलोचना हुई थी। अब लगता है कि नये पाकिस्तानी कोच मिस्बाह उल हक टीम की इस कमजोरी पर काम कर इसे खत्म करना चाहते हैं।
पूर्व पाकिस्तानी बल्लेबाज ने राष्ट्रीय कैंप और घरेलू टूर्नामेंट में खिलाड़ियों का डायट और न्युट्रिशन प्लान बदल दिया है। मिस्बाह ने यह साफ कर दिया है कि खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम में शामिल होने के लिए सबसे पहले अपनी फिटनेस को तवज्जोह देनी होगी। कोच ने खिलाड़ियों के खाने के मेन्यू में भी बदलाव किया है। उन्होंने खिलाड़ियों के मेन्यू से ऑयली और बिरयानी सहित रेड मीट के खानों को हटाने का निर्देश दिया है। यहां तक कि मिठाइयों पर भी बैन लगा दिया है।
नये मेन्यू में मिस्बाह ने खिलाड़ियों के लिए बार्बेक्यू आइटम्स, पास्ता और फल को जगह दी है। सूत्रों की मानें तो मिस्बाह ने खिलाड़ियों को उनकी फिटनेस को लेकर कड़ी चेतावनी दी है।
सूत्र ने कहा ‘पाकिस्तानी खिलाड़ी जब राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं खेल रहे होते हैं तो जंक और ऑयली फूड के प्रति अपने प्रेम के लिए जाने जाते हैं लेकिन मिस्बाह ने खिलाड़ियों को कह दिया है कि उनकी फिटनेस और डायट प्लान को लेकर एक लॉगबुक मेंटेन की जायेगी और अगर कोई इसमें लापरवाही बरतेगा तो उसे सीधा बाहर का रास्ता दिखा दिया जायेगा।‘
पाकिस्तानी टीम के कोच के तौर पर मिस्बाह का सफर श्रीलंका के खिलाफ होने वाली सीरीज से शुरू होगा।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments