वैसे हरी झंडी तो नहीं मिली है कि लेकिन फिर भी ब्रिटेन सरकार फिर से इंग्लिश प्रीमियर लीग शुरू करने के मामले में काफी आशावादी है। ये बात कही है ब्रिटेन के कल्चरल सेक्रेटरी ऑलिवर डाउडेन ने। अगले सोमवार लीग नये तरह से शुरू करने को केंद्र कर और एक बार बैठक करेंगे ईपीएल के क्लबों के प्रतिनिधिगण। इसके एक दिन पहले ही संभवत इंग्लैंड के प्रधानमंत्री बॉरिस जॉन्सन लॉकडाउन धीरे-धीरे खत्म करने की घोषणा कर सकते हैं।
खबर है कि ब्रिटेन सरकार ने ईपीएल कमेटी को लीग के बाकी मैचों को कुछ निर्दिष्ट व अपेक्षाकृत सुरक्षित केंद्र में आयोजित करने का परामर्श दिया है। ये सारे मैच दर्शकशून्य गैलेरी में होंगे। डाउडेन ने कहा है ‘‘लीग शुरू करने की हरी झंडी अभी भी नहीं मिली है। वैसे प्रैक्टिकल कोई परिकल्पना अगर हमारे पास आती है तो उस पर विचार किया जायेगा। खेल फिर से शुरू होने पर अवश्य ही नह देश औऱ फुटबॉल की भलाई के लिए होगा। ईपीएल फिर से शुरू करने को लेकर हम भी आशावादी हैं। लेकिन इंसान की जिंदगी सबसे आगे है।’’
स्पेन में जून के प्रथम सप्ताह में ला लिगा शुरू करने की कोशिश जारी है। शुक्रवार सुबह लियोनेल मेस्सी व साथियों ने पहली प्रैक्टिस अपने खुयान गंपर ट्रेनिंग सेंटर में की। शारीरिक दूरी बनाते हुए 3 मैदानों में दल को बांट कर मैनेजर किके सेतियन ने ट्रेनिंग करायी। प्रैक्टिस के बाद इस दिन पूरे दल की कोरोना संक्रमण रिपोर्ट आयी है और मेस्सी में से कोई भी संक्रमित नहीं हुआ है।
ईपीएल फिर से शुरू करने को लेकर अभी भी फैसला ना होने पर भी 16 मई को जर्मन बुंदेसलिगा शुरू हो रही है। हालांकि वहां भी दर्शकशून्य गैलरी में ही मैच होगा। औऱ टूर्नामेंट चलने के दौरान बीच-बीच में ही फुटबॉलरों की कोरोना जांच होगी।
इधर इटली के सेरी आ को लेकर भी अनिश्चितता के बादल अभी नहीं छंटे हैं। इसी सप्ताह में ही इटली के प्रथम श्रेणी के क्लबों ने फिर से फुटबॉलरों व कर्मियों की कोरोना जांच करानी शुरू कर दी है। उसमें नये से 8 लोगों के संक्रमित होने की खबर है। उनमें से सैंपदोरिया के 4, फियोरेंटिना के 3 व टोरिनो का 1 व्यक्ति है।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments