इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फ्रेंचाइजी ओडिशा एफसी ने भारतीय टीम के पूर्व मिडफील्डर स्टीवन डियास को लीग के सातवें सीजन से पहले अपना नया सहायक कोच नियुक्त किया है।
36 साल के डियास का ओडिशा एफसी के साथ एक साल का करार हुआ है। आईएएसएल के सातवें सीजन की शुरूआत नवंबर के तीसरे सप्ताह से होगी।
क्लब ने बयान में कहा कि छत्तीस साल के पूर्व मिडफील्डर ने ओडिशा एफसी से एक साल का करार किया है। राष्ट्रीय टीम के अलावा कई मशहूर क्लब जैसे एयर इंडिया, महिंद्रा यूनाईटेड, चर्चिल ब्रदर्स, दिल्ली डायनामोस और मुंबई एफसी के लिये खेलने वाले डायस पिछले साल सहायक कोच के तौर पर जमशेदपुर एफसी से जुड़ गये थे।
डियास ने कहा, मैं सीजन से पहले सकारात्मक उपलब्धि के लिए टीम के साथ कड़ी मेहनत करने की उम्मीद कर रहा हूं। अब मैं बस चीजों को पाने और सभी से मिलने के लिए उत्साहित हूं। मेरी क्षमताओं में विश्वास रखने के लिए प्रबंधन का मेरा तहेदिल से शुक्रिया।
ओडिशा एफसी के मुख्य कोच स्टुअर्ट बैक्सटर ने कहा, ‘‘स्टीवन का करियर बतौर फुटबॉलर सफल रहा और खिलाड़ी उनसे प्रेरणा लते हैं। वह हमारे लिये काफी अहम होंगे। ’’
ओडिशा एफसी ने उनके अलावा स्पेन के ‘स्ट्रेंथ एवं कंडिशनिंग’ कोच जोआन कैसानोवा को भी आगामी सत्र के लिये वापस शामिल किया है।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments