पाकिस्तान में श्रीलंकाई टीम की सीरीज को लेकर अब पाकिस्तान टीम के कप्तान सरफराज अहमद ने बयान दिया है। उन्होंने कहा ‘पाकिस्तान ने हमेशा दूसरे देशों का दौरा कर उन देशों की मदद की है। श्रीलंका में हुए ईस्टर बम धमाकों के कुछ सप्ताह बाद ही पाकिस्तान ने अपनी जूनियर टीम को वहां खेलने भेजा। जिम्बाब्वे भी भेजा। इसलिए हम उम्मीद करते हैं कि दूसरे देश भी हमारे यहां आकर हमें सहयोग करेंगे।’
कराची में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कप्तान ने क्रिकेट खेलने वाले दूसरे देशों से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि पीसीबी हर संभव मदद कर रहा है लेकिन आईसीसी और अन्य बोर्ड भी हमारा सपोर्ट करें। 11 सितंबर को श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने इस बात कि पुष्टि की कि उनके प्रधानमंत्री को एक संदेश मिला था जिसमें उनकी टीम के ऊपर पाकिस्तान में हमले की धमकी दी गयी थी। इधर पाकिस्तान कंट्रोल बोर्ड को श्रीलंका की ओर से इसे लेकर कुछ भी सुनने को नहीं मिला है। बता दें कि अभी तक श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) की ओर से इस सीरीज को रद्द नहीं किया गया है लेकिन कहा गया है कि श्रीलंका इस मामले को लेकर पाकिस्तान में सुरक्षा स्थिति की फिर से जांच करायेगा।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments