अपने बेतुके बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले पाकिस्तान के विज्ञान और तकनीक मंत्री ने फवाद हुसैन ने भारत को लेकर एक बार फिर विवादास्पद बयान दिया है। इस बार उनका जुबानी हमला भारतीय क्रिकेट अथॉरिटी पर है। उन्होंने आरोप लगाया है कि श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने भारतीय क्रिकेट अथॉरिटी द्वारा धमकी मिलने के बाद पाकिस्तान में खेलने से मना किया है।
अपने ट्विटर हैंडल पर उन्होंने लिखा है कि ‘स्पोर्ट्स कमेंटेटर्स से मुझे सूचना मिली है कि भारत ने श्रीलंकाई खिलाड़ियों को यह कहकर धमकी दी है कि अगर वे पाकिस्तान दौरे से इनकार नहीं करेंगे तो उन्हें आईपीएल में खेलने नहीं दिया जायेगा, यह काफी घटिया रणनीति है। खेल से लेकर अंतरिक्ष तक की अंधराष्ट्रियता की हम निंदा करते हैं। भारतीय खेल अथॉरिटी का यह घटिया कृत्य है।’ कुछ दिनों पहले ही चंद्रयान को लेकर उन्होंने विवादास्पद बयान दिया था और इसे पैसे बर्बाद करने वाला बताया था।
दरअसल साल 2009 पाकिस्तान दौरे पर आये श्रीलंका के खिलाड़ियों पर आतंकी हमला हो चुका है जिसमें से उन्हें बड़ी मुश्किल से बचाया गया। इसके बाद से ही सुरक्षा को लेकर श्रीलंकाई खिलाड़ी काफी डरे हुए हैं। इस बार जिस श्रीलंकाई टीम को पाकिस्तान दौरे का निमंत्रण दिया गया था उनमें से कई खिलाड़ी उस हमले का शिकार होते-होते बचे थे। इसलिए अब भी वे पाकिस्तान आने से कतरा रहे हैं। इधर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड क्रिकेट को वापस पाकिस्तान के मैदान में शुरू करना चाहता है और इसके लिए वह हर संभव कोशिश कर रहा है लेकिन बात नहीं बन पा रही है। बता दें कि गद्दाफी स्टेडियम में खिलाड़ियों पर हमले के बाद से हर देश ने पाकिस्तान आकर खेलने से मना कर दिया। साल 2015 में जिम्बाब्वे और 2018 में वेस्टइंडीज की टीम के खिलाड़ी सीमित ओवरों के लिए आये थे लेकिन इसके अलावा कोई बड़ा क्रिकेट आयोजन पाकिस्तान में नहीं
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments