शुक्रवार को श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में हुए प्रो कबड्डी के मैच के स्टार बने पंकज मोहिते जिन्होंने एक के बाद एक रेड कर पुणेरी पलटन को आखिरी घरेलू मैच में बंगलुरू बुल्स के मुकाबले 42-38 से जीत दिलायी। मोहित के 17 रेड प्वाइंट्स का साथ डिफेंस के सुरजीत सिंह और सागर कृष्णा ने दिया। सुरजीत और सागर दोनों ने ही हाई 5 लिये। इस जीत के साथ ही पलटन प्वाइंट्स टेबल पर 42 अंकों के साथ 8वें नंबर पर पहुंच गये। यह उनकी 18 मैचों में छठवीं जीत है। जबकि बंगलुरू 50 अंकों के साथ चौथे नंबर पर विराजमान है। बंगलुरू के टॉप रेडर्स पवन सेहरावत और रोहित कुमार ने सुपर 10 हासिल किये लेकिन पुणे के मजबूत प्रदर्शन के बीच उनका भी कोई अस्तित्व नहीं रह गया।
मैच की शुरुआत से ही पलटन बुल्स पर दबाव बनाते हुए आगे बढ रहे थे। पहले हाफ का खेल खत्म होने तक पलटन 20-15 से आगे थी। अपने करियर का पहला प्रो कबड्डी खेलते हुए मोहित ने डुबकी जैसे क्लासिक कबड्डी पैंतरे अपनाये। मोहित की रेडिंग की बदौलत पुणे ने पहला ऑलआउट फर्स्ट हाफ के खत्म होने के 7 मिनट पहले कर दिया।
पुणे ने दूसरा ऑलआउट सेकेंड हाफ शुरू होने के 5 मिनट बाद ही कर दिया और 9 प्वाइंट्स की लीड ले ली लेकिन बंगलुरू बुल्स बिना लड़े हार मानने के लिए तैयार नहीं थे और सेहरावत व रोहित कुमार के लगातार रेड से मिले प्वाइंट्स ने पलटन और बुल्स के बीच के अंतर को 5 प्वाइंट कम कर दिया। इसके बाद कृष्णा के 3 सफल टैकल्स जिनमें 2 सुपर टैकल्स थे की बदौलत पुणे ने बुल्स को एक बार फिर ऑलआउट किया और मैच में बढ़त बना ली।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments