कतार टी10 लीग पिछले कुछ दिनों से गलत कारणों की वजह से खबरों में बनी हुई है। फ्रेंचाइजी पर आधारित इस टूर्नामेंट का समापन 16 दिसंबर को हुआ जिसमें पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका और भारत के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।
गुरुवार को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की ओर से सीईओ वसीम खान ने इस बात की पुष्टि की कि एक पाकिस्तानी क्रिकेटर को बुकीज ने हाल में समाप्त हुए कतार टी10 लीग के समय स्पॉट फिक्स करने के लिए अप्रोच किया था। वसीम खान के मुताबिक जिस खिलाड़ी को अप्रोच किया गया था उसने इस बारे में पीसीबी के एंटी-करप्शन यूनिट को बताया और एसीयू ने आईसीसी को यह जानकारी दी।
मीडिया साक्षात्कार के दौरान उन्होंने कहा “हाल ही में कतार में समाप्त हुए टी10 लीग के दौरान एक पाकिस्तान खिलाड़ी को करप्शन के लिए अप्रोच किया गया था। खिलाड़ी ने इसे लेकर शिकायत दर्ज करायी। पीसीबी ने इसकी रिपोर्ट आईसीसी को भेजी।“
हालांकि खिलाड़ी का नाम सामने नहीं लाया गया लेकिन पाकिस्तानी टीवी चैनल में दिखाई गयी रिपोर्ट के मुताबिक एक पूर्व पाकिस्तानी तेज गेंदबाज पर टी10 लीग में भ्रष्ट क्रियाकलापों के लिए जांच की तलवार लटक रही है।
पीसीबी से रिपोर्ट मिलने के बाद आईसीसी ने खिलाड़ी को दिये गये अप्रोच को लेकर तेज रफ्तार में जांच शुरू कर दी है।
आईसीसी इंट्रेगिटी यूनिट के जनरल मैनेजर एलेक्स मार्शल ने कहा था “आईसीसी ने आयोजकों द्वारा प्रदान की गयीं साउंड इन्फॉर्मेशन के आधार पर 12 महीने पहले इस आयोजन को मंजूरी दी थी। हालांकि टीम के मालिकाने और आयोजकों के बीच कुछ दिनों के दौरान होने वाले परिवर्तन से पहले ही हमारे लिए खतरे की घंटी बज चुकी थी और हमने अपनी चिंताई को दूर करने के लिए जमीन पर अतिरिक्त खोजी संसाधनों को लागू किया था। लिहाजा हमने कतार में और विश्व स्तर पर कई ज्ञान भ्रष्टाचारियों को बाधित किया है और इस कार्यक्रम में नियोजित भ्रष्ट गतिविधि को बाधित किया है। इसने आईसीसी एसीयू टीम के लिए कई नई जांचों को जन्म दिया है क्योंकि हम क्रिकेट को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के अपने प्रयासों में जारी हैं।”
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments