प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन में रविवार कबड्डी प्रेमियों को एक रोमांचक मैच देखने को मिला जहां आखिरी मिनट में पासा पलटते हुए वॉरियर्स ने 42-39 से जीत अपने नाम की। कोलकाता के नेताजी इंडोर स्टेडियम में खेला गया यह मैच वॉरियर्स का होम लीग में पहली जीत है। इस जीत के साथ ही वॉरियर्स लीग में टीमों की फेहरिस्त में 48 प्वाइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर आ गयी है। मैच की शुरुआत से ही पुनेरी पलटन का पलड़ा भारी लग रहा था और आखिर 2 मिनट से पहले तक पलटन 5 प्वाइंट्स से आगे चल रही थी। आखिरी 2 मिनट में नवीबख्श ने रेड की मदद से प्वाइंट्स हासिल कर पलटन को ऑलाउट कर पासा ही पलट दिया। नवीबख्श को कोरियन रेडर जैंग कुन ली की जगह टीम में लिया गया था। बंगाल वॉरियर्स का अगला मैच 11 सितंबर को यू मुंबा के खिलाफ कोलकाता में ही और पुनेरी का पहला होम लीग मैच गुजरात फॉर्च्युन जायंट्स के खिलाफ 14 सितंबर को खेला जायेगा।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments