प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के मैच में रविवार को दबंग दिल्ली ने तमिल थलाइवास को 50-34 के बड़े अंतर से धूल चटायी। इस जीत के साथ ही दबंग दिल्ली 59 प्वाइंट्स के साथ 12 टीमों की लिस्ट में नंबर एक पर पहुंच गयी। दूसरी ओर तमिल थलाइवास की यह लगातार छठवीं हार है और इस हार ने उन्हें लिस्ट में 11वें नंबर पर लाकर खड़ा कर दिया है। इस मैच के लिए दिल्ली दंबग ने अपने अनुभवी रेडर मिराज शेख को जगह दी थी जिसका फायदा टीम को मिला। इस मैच के स्टार भी सुपर 10 के साथ नवीन कुमार रहे। नवीन की वजह से दबंग दिल्ली ने मैच के 10वें मिनट में ही पहला ऑलआउट कर हाफ टाइम के पहले ही 24-12 से आगे हो गयी। पहले ही हाफ में तमिल थलाइवा 2 बार ऑलआउट हो गयी। शेख के 3 प्वाइंट रेड से थलाइवास की टीम का सिर्फ एक खिलाड़ी ही मैट पर बचा। तमिल थलाइवा की ओर से दूसरे हाफ के 15वें मिनट में किये गये 24 असफल टैकल्स ने टीम की परेशानी और बढ़ा दी।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments