प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सातवें सीजन में गुरुवार को पुनेरी पल्टन और यु-मुम्बा के बीच हुआ मैच काफी रोमांच के साथ खत्म हुआ। कांटे की टक्कर के बाद मैच के अंत में दोनों ही टीमों का स्कोर 33-33 था जिसकी वजह से मैच टाई हो गया और दोनों टीमों को प्वाइंट्स शेयर करने पड़े। मैच की शुरुआत काफी धीमी हुई क्योंकि दोनों टीमें एक दूसरे की आक्रामक रवैये को लेकर काफी सावधान थीं। इसके बाद मैच में रोमांच बढ़ता गया जो आखिरी मिनट तक रहा। पहले हाफ में मुम्बा ने पल्टन पर हावी होना शुरू कर दिया था। शुरुआत में ही मुम्बा ने 5-2 की बढ़त ले ली थी। पहले हाफ के खत्म होने के पहले मुम्बा का स्कोर 16-12 था। मुम्बा के प्वाइंट्स का पीछा करते हुए पल्टन उसके काफी नजदीक तक पहुंच गयी थी लेकिन उसे पार नहीं कर पायी। मुम्बा का डिफेंस और रेड दोनों ही काफी बेहतर थे। मुम्बा की बेहतरीन डिफेंस की वजह से पल्टन प्वाइंट्स नहीं बढ़ा पायी। दूसरे हाफ के शुरू होते ही पल्टन ने फार्म में आकर खेलना शुरू किया। खेल के 25वें मिनट पर दोनों ही टीमों का स्कोर 20-20 हो गया था। पल्टन को बराबरी पर आते देखकर मुम्बा ने फिर से अपना आक्रामक रवैया अपनाया और 25-21 से मैच में आगे निकल गयी। पल्टन ने फिर बेहतरीन खेल दिखाते हुए 28-25 की बढ़त पा ली लेकिन मैच में किसी एक टीम की जीत नहीं हुई और मैच टाई हो गया।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments