प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन के मैच में शुक्रवार को यूपी योद्धा ने 3 बार की चैंपियन रह चुकी पटना पाइरेट्स की टीम को 41-29 से हराया। इस लीग में यह यूपी योद्धा की तीसरी जीत है। यूपी योद्धा की ओर से श्रीकांत जाधव, सुरेंद्र गिल और नीतेश कुमार तीनों ही पूरे फॉर्म में थे जिसकी बदौलत टीम ने धुआंधार प्रदर्शन कर जीत हासिल की। टीम के रेडर जाधव ने 10 तो गिल ने 7 प्वाइंट्स बटोरे। वहीं डिफेंस के नीतेश कुमार ने 5 तो आशु सिंह ने 4 प्वाइंट्स पाये। इस जीत के साथ ही यूपी योद्धा ने प्लेऑफ बर्थ के दरवाजे पर दस्तक दे दी है। दूसरी ओर पटना पाइरेट्स के प्रदीप नरवाल ने शानदार प्रदर्शन कर अपना 51वां सुपर 10 लगाया। मैच की शुरुआत से ही यूपी योद्धा ने पटना पाइरेट्स पर दबाव बनाये रखा था। इस बार के सीजन में पटना पाइरेट्स के कमजोर प्रदर्शन का कारण रेडर विभाग में कोई विकल्प नहीं होना है जो एक बार फिर इस मैच के दौरान उजागर हो गया। प्रदीप के अकेले के दम पर ही इस मैच में पटना पाइटरेट्स पहली बार यूपी योद्धा को ऑल आउट कर पायी। प्रदीप के पास दूसरा मौका था लेकिन नीतेश कुमार ने इस बार प्रदीप को सुपर टेकल कर लिया और प्रदीप के हाथ से मौका चूक गया। यही वह मौका था जिसकी बदौलत यूपी योद्धा को जीत हासिल हुई। सातवें मिनट में 7 प्वाइंट्स की लीड पाने के बाद यूपी योद्धा काफी निश्चिंत हो गये लेकिन पटना ने भी मोनू और हादी ओष्टोरक द्वारा 2 सुपर टैकल की मदद से वापसी की कोशिश की। पहले हाफ के अंत तक यूपी योद्धा ने 16-14 की बढ़त बना ली थी। पटना के खराब डिफेंस ने यूपी योद्धा को धीरे-धीरे मैच में बढ़त बनाने में मदद की। यूपी योद्धा की ओर से नीतेश कुमार ने शानदार डिफेंस कर 5 प्वाइंट्स टीम की दिया। सुरेंद्र गिल के रेड की बदौलत ही मैच खत्म होने के 9 मिनट के पहले ही यूपी योद्धा ने दूसरा ऑल आउट कर 6 प्वाइंट्स की बढ़त पा ली।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments