पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) का इंतजार आखिर खत्म हुआ और फ्रांस की इस शीर्ष टीम ने 110 चैंपियंस लीग मैचों में बाद अंतत: यूरोप की इस शीर्ष क्लब फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बनाई। इससे पहले किसी अन्य क्लब को फाइनल तक पहुंचने के लिए इतने मैचों का इंतजार नहीं करना पड़ा है।
इससे पहले का रिकॉर्ड आर्सेनल के नाम था, जिसने 1971-2006 के बीच 90 मैच खेलने के बाद फाइनल में प्रवेश किया था। पीएसजी के लिए एंजेल डि मारिया ने एक गोल दागा जबकि दो गोल में मदद की, जिससे टीम ने मंगलवार को सेमीफाइनल में लेपजिग को आसानी से 3-0 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया
डि मारिया ने मैच के बाद कहा, ''हमें बेहद खुशी है। क्लब ने पहली बार फाइनल में जगह बनाई है।'' उन्होंने कहा, ''हमने कड़ा खेल दिखाया और शानदार मैच खेला। हम क्लब के लिए इतिहास रचना चाहते थे। आज रात हम सफल रहे और हम फाइनल में हैं, यह काफी महत्वपूर्ण है। अपने सपने को साकार करने के लिए हमें आज की तरह ही खेलना होगा।''
फाइनल में पीएसजी का सामना बायर्न म्यूनिख या फ्रांस के ही क्लब लियोन से होगा। बुधवार को लिस्बन में ही होने वाले दूसरे सेमीफाइनल में ये दोनों टीमें आमने-सामने होंगी। बायर्न म्युनिख ने 5 बार की विजेता बार्सिलोना को 8-2 से हराकर चैम्पियंस लीग फुटबॉल के सेमीफाइनल में प्रवेश किया था।
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के बीच ये मुकाबले दर्शकों के बगैर खेले जा रहे हैं। यह चैंपियंस लीग में 2004-05 सीजन के बाद पहली बार होगा, जब सेमीफाइनल में लियोनल मेस्सी या क्रिस्टियानो रोनाल्डो नहीं खेलेंगे। इन दोनों खिलाड़ियों के क्लब बार्सिलोना और जुवेंटस लीग से बाहर हो गए हैं।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments