विश्व चैंपियन भारत की पीवी सिंधू को बुधवार (11 दिसंबर) को बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर के महिला एकल वर्ग के पहले ही दौर में हार कर बाहर होना पड़ रहा है। सिंधु को यह हार जापान की अकाने यामागुची ने दी। पहला गेम जीतकर अच्छी शुरुआत करने वाली सिंधु अगले दोनों गेम में हार गई और जापानी खिलाड़ी ने 18-21, 21-18, 21-8 से मुकाबला अपना नाम किया। यामागुची ने यह मैच 68 मिनट में जीता।
सिंधु की यामागुची के खिलाफ सातवीं हार है जबकि 10 बार सिंधु उनसे जीतने में सफल रही हैं। इससे पहले 2 मुकाबलों में यामागुची ने सिंधु को हराया था। यह सिंधु की यामागुची के खिलाफ लगातार तीसरी हार है।
इस टूर्नामेंट में सिंधु भारत की तरफ से हिस्सा लेने वाली इकलौती खिलाड़ी थीं जो अब बाहर हो चुकी हैं। बीडब्ल्यूएफ रेस टू ग्वांग्जू रैंकिंग में सिर्फ शीर्ष आठ खिलाड़ी ही विश्व टूर फाइनल् खेलते हैं। इसी के साथ इस टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गयी है। सिंधु ने विश्व फाइनल्स की तैयारी के लिए हांगकांग ओपन के बाद ब्रेक लिया था। वह 2017 और 2018 में फाइनल खेल चुकी है।
बता दें कि पीवी सिंधु ने अगस्त में बासेल में विश्व चैंपियनशिप जीती, लेकिन उसक बाद से वह लगातार खराब फॉर्म में है। ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधु जलाई में इंडोनेशिया ओपन सुपर 750 टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी। इसके बाद कोरिया ओपन और फुजोउ ओपन में पहले दौर से बाहर गई जबकि चाइना ओपन, डेनमार्क ओपन और हांगकांग ओपन के दूसरे दौर में हारी।
Blog_Module.Readlist
- स्पेन मास्टर्स – थाईलैंड के बुसानन से हारकर साइना हुईं बाहर
- इंडिया ओपन : बीएआई को चीन के खिलाड़ियों की भागीदारी की उम्मीद
- स्पेन मास्टर्स में साइना पहुंची दूसरे दौर में, एचएस प्रणय और पारुपल्ली कश्यप हुए बाहर
- ओलंपिक क्वालिफिकेशन के लिए साइना और किदांबी की नजरें स्पेन मास्टर्स पर
- पीबीएल – अवध वॉरियर्स को हराकर बंगलुरू रैप्टर्स ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया
Blog_Module.Comments