रियल मैलोर्का के फॉरवर्ड लुका रोमेरो ला लिगा में डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने। रोमेरो की उम्र 15 साल 219 दिन है और उन्होंने रियल मैड्रिड के खिलाफ मैच में उतरकर यह उपलब्धि हासिल की। इससे पहले, सेल्टा विगो के फ्रांसिस्को बाओ लीग के सबसे युवा खिलाड़ी थे जिन्हें सेंसन के नाम से भी जाना जाता है। उन्होंने 1939 में 15 साल 255 दिन में सेविला के खिलाफ डेब्यू किया था।
रोमेरो को रियल मैड्रिड के खिलाफ बुधवार को हुए मैच के 83वें मिनट में बतौर सब्सिट्यूट मैदान पर उतारा गया। हालांकि, उनकी टीम 2-0 से मैच हार गई। इससे पहले,16 जून को उन्हें विलारियाल के खिलाफ मैच में भी टीम में शामिल किया गया था। लेकिन मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिला।
रोमेरो के पिता डिएगो रोमेरो भी अर्जेंटीना के निचले लीग के खिलाड़ी थे। रोमेरो का जन्म मैक्सिको में हुआ है। हालांकि, यूथ लेवल में वे अर्जेंटीना के लिए खेलते हैं। वे 10 साल की उम्र से ही मैलोर्का की एकेडमी में ट्रेनिंग कर रहे हैं। शानदार ड्रिबलिंग स्किल की वजह से रोमेरा की तुलना बार्सिलोना के स्ट्राइकर लियोनल मेसी से होती है। उन्हें 'मैक्सिकन मेसी' भी कहा जाता है।
मैलोर्का के असिस्टेंट कोच डानी पेडिन ने कहा, ‘‘हम रोमेरो को 12 साल की उम्र से देख रहे हैं। लेकिन हम यह नहीं चाहते थे कि उन्हें जल्दी मैदान में उतारा जाए। हमने उसे अपने ऐज ग्रुप में खेलते देखा है, उसका खेल शानदार है। लेकिन शारीरिक रूप से वह तैयार नहीं था। ऐसे में सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेलने में उसे परेशानी हो सकती थी। इसलिए हमने कुछ साल और इंतजार किया।"
कोरोना वायरस के चलते लीग के ठहराव के बाद पिछले तीन मैचों से रोमेरो सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी के तौर पर बेंच पर बैठे थे।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments