भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी की मुश्किलें थोड़ी कम होने वाली हैं। उनके खिलाफ जारी किये गये अरेस्ट वारंट पर कोर्ट ने रोक लगा दी है। अब शमी को कोर्ट के सामने हाजिर होने की जरूरत नहीं है। शमी के वकील सलीम रहमान ने बताया कि यह कदम कानूनी प्रक्रिया के खिलाफ किसी मामले में था जिसमें शमी को किसी भी तरह से सरेंडर करने के लिए नहीं कहा जा सकता है। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि शमी वेस्टइंडीज दौरा समाप्त होने के बाद अमेरिका चले गये हैं और 12 सितंबर को भारत लौटेंगे। तब तक वहां से वे बीसीसीआई और अपने वकील के संपर्क में हैं।
बता दें कि शमी के खिलाफ कोलकाता की अलीपुर अदालत ने 3 सितंबर को अरेस्ट वारंट जारी किया था। शमी और उनके परिवार के 4 सदस्यों के खिलाफ उनकी पत्नी हसीन जहां ने करीब एक-डेढ़ साल पहले घरेलू हिंसा और यौन उत्पीड़न का एक मामला दायर किया था जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए कोर्ट ने यह वारंट जारी किया था। दूसरी ओर बीसीसीआई की ओर से कहा गया था कि किसी भी कार्रवाई से पहले वे शमी के वकील से बात करेगी और चार्जशीट देखेगी।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments