वर्ल्डकप 2019 की समाप्ति के बाद भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर गयी थी। इस दौरे पर भारतीय टीम ने 3 टी-20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैच खेले थे और सारे में जीत हासिल की थी। पहले टेस्ट मैच के ठीक पहले ही वहां एक घटना घटी थी जिसकी जांच के बाद अब जाकर सच सामने आया है। दरअसल आरोप है कि होटल रूम में भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ के जूनियर सदस्य ने होटल की महिला कर्मचारी से छेड़छाड़ की थी।
पूर्व टीम मैनेजर सुनील सुब्रमण्यम ने इस घटना से संबंधित एक मेल प्रशासकों की समिति को भेजा था और घटना के बारे में शिकायत की थी। बाद में सुब्रमण्यम ने अपनी शिकायत वापस ली और कहा कि आरोपी से इस बारे में बातचीत करनी चाहिए। अब बोर्ड के एक अधिकारी ने माना है कि होटल रूम में इस तरह की घटना घटी थी लेकिन यह एक गलत पहचान का मामला है। बोर्ड के एक अधिकारी ने एक न्यूज चैनल को बताया 'जब जांच की गयी तो पता चला कि यह गलत पहचान का मामला है। जिस महिला स्टाफ से छेड़छाड़ हुई थी उसे अभियुक्त की तस्वीर दिखायी गयी लेकिन महिला स्टाफ अभियुक्त को पहचान नहीं पायी।'
वहीं दूसरी तरफ सुनील ने सीओए को जो चिट्ठी लिखी थी उसमें लिखा था कि जांच से यह बात साफ हो गयी थी कि सपोर्ट स्टाफ का जूनियर सदस्य दोषी है। सुनील ने पहले ईमेल में लिखा था कि एंटिगा पुलिस, होटल स्टाफ, मैं, टीम इंडिया के सिक्योरिटी मैनेजर आदि ने भी साफ किया है कि अभियुक्त टीम सपोर्ट स्टाफ का सदस्य है। इसके बाद अपने दूसरे ईमेल में सुनील ने कहा था कि मेरा इरादा किसी पर व्यक्तिगत आरोप लगाना नहीं था। बेहतर यही होगा कि उस सदस्य से बात की जाए और ऐसी गलती दोबारा ना हो इसके लिए कहा जाए
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments