ओपनिंग बल्लेबाज शिखर धवन के कंधे हाल ही में बंगलुरू में हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में चोटिल हो गये थे और इसी वजह से वे न्यूजीलैंड दौरे का भी हिस्सा नहीं बन पायेंगे और अब यह भी खबर है कि वे आईपीएल 2020 के शुरुआती मैचों काभी हिस्सा नहीं बन पायेंगे।
पिछले 7 महीनों में यह दूसरी बार है जब चोट के कारण धवन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बाहर रहे। पिछले साल हुए वर्ल्डकप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने अपना अंगूठा चोटिल कर लिया था।
34 वर्षीय बल्लेबाज ने 5वें ओवर में फील्डिंग के दौरान मैदान में डाइव मारा और खुद को चोटिल कर लिया। इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया लेकिन वे वापस मैदान पर नहीं आ सके और उनकी जगह केएल राहुल को क्रीज पर आकर रोहित शर्मा के साथ पार्टनरशिप करनी पड़ी।
खबरों की मानें तो अपनी पुरानी टीम दिल्ली कैपिटल्स में पिछले साल लौटे धवन इस साल आईपीएल में शुरुआती 10 सप्ताह तक बाहर रहने वाले हैं जिसकी वजह से टूर्नामेंट का एक बड़ा हिस्सा उनसे अछूता रहेगा।
शिखर धवन दिल्ली कैपिटल्स के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों में से एक हैं। उन्ही के कंधों पर टीम को अच्छी शुरूआत दिलाने का भार होता है। पिछले सीजन अगर दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ़ में जगह बना पाई थी, तो इसमें शिखर धवन का बड़ा हाथ था।
शिखर धवन ने आईपीएल 2019 में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने कुल 16 मैचों में 34.73 की औसत से 521 रन अपनी टीम के लिए बनाए थे। इस दौरान उनका 135.67 का स्ट्राइक रेट रहा था. उन्होंने पिछले सीजन कुल 5 अर्धशतक दिल्ली कैपिटल्स के लिए लगाए थे।
Blog_Module.Readlist
- टॉम बेंटन छोड़ सकते हैं आईपीएल 2021, कहा- बेंच पर रहने के बजाय मुझे क्रिकेट खेलने की जरूरत
- नागालैंड के 16 वर्षीय स्पिनर ख्रीस्तीयो केंस को मुंबई इंडियंस ने ट्रायल के लिए बुलाया
- 18 फरवरी को चेन्नई में होगी आईपीएल 2021 की नीलामी
- आरसीबी द्वारा ना चुने जाने पर निराश हैं फुटबॉलर हैरी केन, ट्वीट कर जाहिर किया दुख
- रॉबिन उथप्पा को सीएसके ने राजस्थान रॉयल्स से किया ट्रेड, ट्विटर पर फैंस ने किया ट्रोल
Blog_Module.Comments