इंडियन प्रीमियर लीग का 2020 के सत्र का फाइनल मैच किस दिन होगा इसका ऐलान हो चुका है। आईपीएल का इस साल का सीजन 29 मार्च से शुरू हो रहा है जिसका पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में होगा और फाइनल मैच 24 मई को होगा।
बता दें कि इस बार आईपीएल के सभी मैच साढ़े 7 बजे से शुरू होंगे। इससे पहले आईपीएल के मैच दिन में 4 बजे से और रात को 8 बजे से खेले जाते थे, लेकिन मैच के खत्म होने के समय को ध्यान में रखते हुए मैच को जल्दी शुरू करने का फैसला किया गया है। आईपीएल का इस साल का सीजन 57 दिन तक चलने वाला है जो पहले 45 दिनों में समाप्त होता था लेकिन अब इसकी सीमा बढ़ा दी गयी है औऱ दोपहर को शुरू होने वाले मैच कम कर दिये गये हैं।
न्यूज एजेंसी आईएनएस से बात करते हुए एक सूत्र ने इस बात की पुष्टि की है कि आईपीएल 2020 करीब 57 दिनों तक चलने वाला है। लंबा चलने की वजह से दिन में होने वाले मैच रात में ही आय़ोजित कराये जायेंगे और रविवार को 2 मैचों के होने की संभावना है। सूत्र ने बताया कि अभी आईपीएल का पूरा शेड्यूल फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन फाइनल 24 मई को खेला जायेगा यह तय हो गया है। 45 की बजाए 57 दिन करने की वजह से दिन में एक मैच कराने की किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।
मैच के शुरू होने के समय पर जानकारी सामने आई है कि मैचों के शुरू होने का समय साढ़े 7 बजे रखा जायेगा। यह ब्रॉडकास्टर्स के लिए नहीं बल्कि मैच को खत्म करने के उद्देश्य से किया जा रहा है। सूत्र ने कहा “टीआरपी एक मुद्दा जरूर है लेकिन हमें यह भी जानना जरूरी है कि पिछले सीजन में कितनी देर के बाद मैच समाप्त होते थे, जो लोग स्टेडियम में मैच देखने आते हैं उन्हें घर पहुंचने में काफी परेशानी होची है। यही कारण है कि इस बार के मैच की टाइमिंग 7.30 की जा सकती है।“
हालांकि फ्रेंचाइजी इसे लेकर एक अलग मत रखती है और उनका कहना है कि वर्किंग डेज में लोग मैच देखने कम आयेंगे, क्योंकि उस समय तक वे अपना काम खत्म नहीं कर पायेंगे। एक फ्रेंचाइजी के अधिकारी ने न्यूज एजेंसी से कहा है “अगर आप मेट्रो सिटी में रहते हैं, जहां काफी ट्रैफिक होता है जैसे कि दिल्ली, मुंबई और बंगलुरू में होता है, क्या लोगों के लिए 6 बजे ऑफिस छोड़कर स्टेडियम में पहुंचना आसान होगा।“ एक और मुद्दा जिसे पहले के आईपीएल के दिन के गेम्स में अच्छी तरह से प्रलेखित किया जा चुका है विशेष रूप से वर्किंग डेज में वह है ल्यूकवॉर्म टर्नआउट। मेजबान ब्रॉडकास्टर ने दोपहर के फिक्सचर्स को काट-छांट के लिए कहा था लेकिन सूत्र का मानना है कि यह सिर्फ ब्रॉडकास्टर्स नहीं है जो इस समस्या का सामना करना चुके हैं।
सूत्र ने कहा “आप विश्वास करते हैं कि यह सिर्फ ब्रॉडकास्टर्स हैं जिन्हें समस्या है। हमें वास्तविक होने दीजिए। यहां तक कि फ्रेंचाइजियों को भी समस्या है कि दोपहर के गेम्स में स्टैंड को भरने का। इसलिए यही अच्छा होगा कि दोपहर के गेम्स को बाहर ही रखें और दिन में सिर्फ एक ही गेम पर फोकस करें।“
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments