भारतीय ओपनर और लिमिटेड ओवरों के उपकप्तान रोहित शर्मा ने इस साल नॉन स्टॉप क्रिकेट खेला है और वह भी हर फॉर्मेट में। इसमें कोई शक नहीं है कि यह साल उनके लिए काफी रोमांचक रहा। 2019 के आईपीएल का खिताब उन्हीं के नेतृत्व में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से हराकर जीता। इसके बाद 2019 में ही हुए आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में भी रोहित ने अपने प्रदर्शन का जलवा बिखेरा था। उनके प्रदर्शन की वजह से वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में 5 शतक जड़ने वाले पहले क्रिकेटर बन गये। इसके बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी पदार्पण किया और वहां भी अपना लोहा मनवाया। इसके साथ ही वे तीनों फॉर्मेट में खेलने वाले एक संपूर्ण खिलाड़ी बन गये। जब उन्हें साउथ अफ्रीका के खिलाफ ओपनर के तौर पर खेलने का मौका मिला तो उन्होंने अपने चयन को विशाखापत्तनम में खेले गये टेस्ट में शतक जड़कर उचित साबित किया।
इसके बाद उन्होंने पहली पारी में 176 रन बनाये और दूसरे में 127। जब विराट कोहली ने ब्रेक लिया था तब रोहित शर्मा के नेतृत्व में ही बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज को 2-1 से जीता।
अब बात करें आने वाले समय की सीरीजों की तो खबर है कि लिमिटेड ओवरों के कप्तान रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज का हिस्सा नहीं बनेंगे।
पहला टी20 मैच गुवाहाटी में 5 जनवरी को खेला जायेगा, दूसरा मैच इंदौर में 7 जनवरी को और तीसरा व फाइनल मैच पुणे मे 10 जनवरी को खेला जायेगा। यह भी खबर है कि रोहि शर्मा जनवरी में ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले 3 वनडे मैचों का हिस्सा बनेंगे।
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने बताया चयनकर्ता सामान्य तौर पर टी20 टीम के किसी भी सदस्य को विश्राम नहीं देते हैं लेकिन रोहित इस कतार में लंबे समय से हैं और उन्हें छुट्टी काफी समय से नहीं मिली है। उन्होंने बोर्ड को सूचित किया कि वे इस सीरीज के दौरान आराम लेना चाहेंगे।
वहीं श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में शिखर धवन जो कि सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टूर्नामेंट में चोटिल हो गये थे अब स्वस्थ होकर केएल राहुल के साथ मिलकर ओपनिंग करेंगे।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments