कोरोना वायरस के खिलाफ अब लड़ाई में उतरे हैं स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेस्सी। पहले बात करें अगर रोनाल्डो की तो उन्होंने और उनके एजेंट जॉर्ज मेंडेस ने पुर्तगाल के अस्पताल में रहने वाले कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए 10 लाख डॉलर से भी ज्यादा का दान किया है।
लिस्बन के सैंटा मारिया अस्पताल के 2 वार्डों में 10 बेड, वेंटिलेटर, हार्ट मॉनिटर, इन्फ्यूज़न पंप औऱ सिरिंज की दोनों ने व्यवस्था की। एक विज्ञप्ति के माध्यम से अस्पताल की ओर से यह घोषणा की गयी। इतना ही नहीं उन्होंने पोर्तो में सैंटा एंटोनियो अस्पताल के इंटेसिव केयर के 15 बेडों के लिए जरूरी वेंटिलेटर, मॉनिटर और अन्य उपकरणों के लिए आर्थिक मदद की है। इन 3 वार्डों का नामकरण उनके नामों पर होगा।
सैंटा एंटोनियो अस्पताल के एडमिनिस्ट्रेटिव काउंसिलर प्रेसिडेंट पाओलो बार्बोसा ने कहा है “इस मदद के लिए रोनाल्डो और मेंडेस को धन्यवाद। देश को फिलहाल सभी की मदद की जरूरत है। इसलिए यह काफी मददगार साबित होगा।” इटली और स्पेन की तरह नहीं लेकिन कुछ हद तक पुर्तगाल में भी कोरोना ने अपना प्रभाव दिखाया है जिसे संभालने में देश की स्वास्थ्य परिसेवा काफी दबाव में आ चुकी है।
इधर स्पेन यूरोप में कोरोना का मूल केंद्र हो चुका है। कोरोना से पीड़ित लोगों की संख्या हर दिन ही बढ़ रही है। मृतकों की संख्या भी बढ़ती ही जा रही है। ऐसी स्थिति में रोनाल्डो की ही तरह मेस्सी भी मदद के लिए सामने आये हैं ताकि अस्पतालों में कोरोना से संक्रमित लोगों के इलाज के लिए बुनियादी सुविधाएं तैयार की जा सकें।
बार्सिलोना के एक अस्पताल के लिए उन्होंने 10 लाख यूरो दान किया है। अस्पताल ने इसकी जानकारी दी है। अस्पताल के ट्विटर पेज पर लिखा है “कोविड-19 वायरस के खिलाफ लड़ने के लिए मेस्सी ने सहायता प्रदान की है। आपकी मदद के लिए धन्यवाद।”
मेस्सी के गुरु पेप गुआर्दीओलाओ ने भी बार्सिलोना के मेडिकल कॉलेज व ऐंजेलो सोलर डेनियल फाउंडेशन को 10 लाख यूरो की आर्थिक मदद की है।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments