कोविड-19 महामारी (कोरोना वायरस संक्रमण) के चलते मार्च के बाद खेल जगत के तमाम बड़े इवेंट्स स्थगित या रद्द करने पड़े। कोविड-19 महामारी के बीच इटली में 100 दिन बाद शुक्रवार को इटैलियन कप से फुटबॉल की वापसी हुई। जुवेंटस और एसी मिलान के बीच तुरिन में सेकेंड लेग का सेमीफाइनल खेला गया। मैच के दौरान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने ऐसा कुछ कर दिया कि सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया जा रहा है। दरअसल मैच के 16वें मिनट में ही मेजबान टीम को पेनल्टी मिली लेकिन क्रिस्टियानो रोनाल्डो गोल करने से चूक गए। जुवेंटस की ओर से खलते हुए पिछले दो सीजन में रोनाल्डो ने दूसरी बार पेनल्टी मिस की। कोविड-19 महामारी के प्रकोप के बाद यह पहला मौका था जब रोनाल्डो मैदान पर खेलने उतरे थे।
मैच जब शुरू हुआ तो मैच के 16वें मिनट में एसी मिलान के फुटबॉलर रेबिच ने फाउल किया गया, जिसके चलते उन्हें रैफरी ने रेड कार्ड दिखाया और मैदान से बाहर जाने को कहा। इस घटना के तुरंत बाद जुवेंटस की टीम को पेनल्टी मिली। रोनाल्डो ने पेनल्टी शॉट लेने की जिम्मेदारी उठाई, लेकिन वो ऐसा कर नहीं सके। सबको उम्मीद थी कि रोनाल्डो इस पेनल्टी को आसानी से गोल में बदल देंगे। रोनाल्डो इस बार उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके।
मैच के दौरान रोनाल्डो अपनी लय में नजर नहीं आए। एसी मिलान और जुवेंटस के बीच यह मैच 0-0 से ड्रॉ रहा। मिलान के खिलाफ ड्रॉ खेलने के बाद भी जुवेंटस के कोच मॉरिजियो सारी टीम के प्रदर्शन से खुश हैं। उन्होंने कहा कि मैच के पहले तीस मिनट में टीम ने इस सीजन का सबसे अच्छा खेल दिखाया। दोबारा शुरुआत करना आसान नहीं होता है। वो भी तब जब स्टेडियम में फैन्स मौजूद न हो। तीन महीने बाद जब खिलाड़ी मैदान पर लौटते हैं तो उनका फिटनेस लेवल कम हो जाता है।
बता दें कि फर्स्ट लेग में 1-1 से मुकाबला ड्रॉ रहा था, लेकिन ज्यादा गोल करने के चलते जुवेंटस फाइनल में जगह बना पाने में सफल रहा। पहले यह सेमीफाइनल 4 मार्च को खेला जाना था लेकिन कोरोना की वजह से इसे रद्द करना पड़ा था।
दोनों टीमों के बीच फर्स्ट लेग का सेमीफाइनल 13 फरवरी को खेला गया था। तब भी मैच 1-1 से बराबरी पर छूटा था। इटेलियन कप का फाइनल बुधवार को रोम में खेला जाएगा। इसमें युवेंटस का सामना नेपोली और इटर मिलान के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments