कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को ब्राजील में 1,269 लोगों की मौत हुई है। लैटिन अमेरिका के इस देश में जानलेवा वायरस के संक्रमण से अब तक 46,510 लोगों ने जांनें गंवा दी हैं। इस महामारी के बीच में ही ब्राजील में फुटबॉल की वापसी हुई जिसकी ब्राजील के विश्व विजेता रोनाल्डो लुइस नाजारियो दा लिमा ने काफी निंदा की है।
तीन महीने के अंतराल के बाद गुरुवार को रियो डी जनेरियो में स्थानीय फुटबॉल लीग करियोका चैम्पियनशिप शुरू हुई। ऐतिहासिक माराकाना स्टेडियम में होने वाले मैच में फ्लेमेंगो व बेंगू आमने-सामने हुए थे। महामारी के बीच फुटबॉल की वापसी के फैसले की दो प्रसिद्ध ब्राजीलियाई क्लबों फ़्लुमिनेंस और बोताफ़ोगो ने कड़ी आलोचना की है। उनके साथ रोनाल्डो ने भी इस फैसले की कड़ी आलोचना की।
विश्व कप जीतने वाले पूर्व स्ट्राइकर, जिन्होंने 1994 और 2002 में विश्व कप जीता था, ने मैड्रिड में एक कार्यक्रम में कहा था: "इस समय पूरे देश में जो हालात हैं उस बीच मैं केरियोका फुटबॉल शुरू करने के ब्राजील के फैसले का विरोध कर रहा हूं।"
उन्होंने आगे कहा "यूरोप के विभिन्न देशों में फुटबॉल फिर से शुरू करने का उदाहरण सामने रखते हुए ब्राजील आगे बढ़ना चाहता है। लेकिन यह महामारी पर विचार किए बिना किया जा रहा है।”
विश्व में इस समय संयुक्त राष्ट्र अमेरिका के बाद ही कोरोना संक्रमण के मामले में जिस देश के लोगों ने सबसे ज्यादा जानें गंवायी हैं वह ब्राजील है। वर्तमान में स्पेन के क्लब वायादोलीदे के मालिक रोनाल्डो हैं। वहां भी राष्ट्रीय चैंपियनशिप पिछले सप्ताह शुरू हो गयी है। लेकिन अतीत में बार्सिलोना और रियल मैड्रिड में खेल चुके इस फुटबॉलर ने कहा "स्पेन में टूर्नामेंट शुरू हुआ संक्रमण का ग्राफ नीचे जाने के बाद। स्वास्थ्य संबंधित सुरक्षा का मौहाल तैयार होने के बाद। वहीं ब्राजील में संक्रमण का प्रतिशत चरम पर है। इस समय फुटबॉल की वापसी का फैसल सरासर गलत है।’’
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments