एस.श्रीसंत 36 वर्ष के हो चुके हैं और उनका क्रिकेट का करियर लगभग खत्म ही कहा जा सकता है। स्पॉट फिक्सिंग का स्कैंडल होने के बाद से ही उन्होंने कोई प्रतियोगितात्मक क्रिकेट नहीं खेला और ना ही भविष्य में इसकी कोई संभावना नजर आ रही है।
पिछले कुछ सालों से श्रीसंत ने बड़े और छोटे पर्दे पर अपना जलवा बिखेर रहे हैं। उन्होंने अब तक 4 फिल्मों में काम किया जो हैं अक्सर 2 (हिंदी), टीम 5 (मलयालम), कैबारेट (हिंदी) और केम्पेगोड़ा 2 (कन्नड़)। इसके अलावा उन्होंने पिछले साल छोटे पर्दे पर भी बिग बॉस के जरिए अपनी शुरूआत की थी जिसके होस्ट सलमान खान थे। यहां भी उन्हें कई सारे विवादों से रूबरू होना पड़ा था।
हाल ही में खबर आयी कि उनकी पांचवी फिल्म रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस फिल्म में उनके साथ हंसिका मोटवानी को देखा जायेगा और यह हॉरर-कॉमेडी है जिसका निर्देशन हरिशंकर और हरीश नारायण ने किया है। इस जोड़ी ने ही कॉलीवुड के पहली 3डी स्टिरियोस्कोपिक फिल्म अंबुली बनायी थी। सूत्रों के मुताबिक श्रीसंत की नई फिल्म हॉरर-कॉमेडी होगी। खबरों की मानें तो हंसिका को उनका खुद का किरदार बहुत पसंद आया। हरि-हरीश और निर्माता रंगनाथन हाल ही में श्रीसंत से स्क्रिप्ट को लेकर मिले। कहानी में श्रीसंत का किरदार ग्रे शेड वाला है। फिल्म का ट्रेलर इसी साल दिसंबर में जारी होगा और अगले साल गर्मियों में इसे रिलीज किया जायेगा।
Blog_Module.Readlist
- सोशल मीडिया पर फैली कीरोन पोलार्ड की मौत की अफवाह, फैंस हैरान
- नहीं होगा रणजी ट्रॉफी का आयोजन, बीसीसीआई ने विजय हजारे ट्रॉफी और महिलाओं के वनडे टूर्नामेंट को दी हरी झंडी
- फैन ने महिला क्रिकेट का उड़ाया मज़ाक तो इस महिला खिलाड़ी ने दिया करारा जवाब
- अजिंक्य रहाणे ने किया कंगारू केक को काटने से इनकार, बतायी दिल छू लेने वाली यह वजह
- ऑस्ट्रेलियाई टीम में एलेक्स कैरी कर सकते हैं टिम पेन को रिप्लेस, मुख्य चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने दिये संकेत
Blog_Module.Comments